Navsatta
अपराधखास खबरदेश

‘हैक’ हुआ संसद टीवी का यूट्यूब चैनल, हैकर्स ने नाम बदलकर ‘एथेरियम’ रखा

नई दिल्ली,नवसत्ता: हैकर्स ने संसद टीवी के यूट्यूब चैनल पर सेंध लगा दी. जिसके बाद यूट्यूब ने मंगलवार को संसद टीवी के उस यूट्यूब चैनल को बंद कर दिया. जिस चैनल पर संसद की अधिकांश कार्यवाही प्रसारित होती हैं. संसद टेलीविजन ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि चैनल के अकाउंट को हैक कर उसका नाम बदलकर ‘एथेरियम’ रख दिया गया था जो एक क्रिप्टोकरेंसी है.

यूट्यूब पर संसद टीवी के अकाउंट को कथित तौर पर यूट्यूब के सामुदायिक दिशानिर्देशों के उल्लंघन करने के चलते बंद कर दिया गया है. यूट्यूब के इस चैनल पर लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाता है. सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही हैं कि संसद टीवी के चैनल को हैक कर उसका नाम बदलकर एथेरियम रख दिया गया था जो कि एक क्रिप्टोकरेंसी है. अधिकारियों का कहना है कि गूगल के सामने इस मुद्दे को उठाया गया है. एक अधिकारी ने कहा कि हैकिंग जैसा कुछ हुआ है. उन्होंने कहा कि गूगल से शिकायत की गई है और वे उसे देख रहे हैं.

संबंधित पोस्ट

धन के अभाव में नहीं रुकेगा किसी का इलाज : मुख्यमंत्री

navsatta

“अफसोस आपन यूपी रहा फिसड्डी” गोवा में मिशन जल जीवन योजना पूरी, पीएम मोदी ने दी बधाई

navsatta

वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल का डेटा उजागर करने की याचिका, सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को नोटिस

navsatta

Leave a Comment