Navsatta
खास खबरचर्चा मेंचुनाव समाचारराजनीतिराज्य

हमारे फोन टैप हो रहे हैं… अखिलेश यादव का सीएम योगी पर बड़ा आरोप

लखनऊ,नवसत्ता: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव रविवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. अखिलेश यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे फोन टैप हो रहे हैं और शाम को खुद सीएम योगी उसकी रिकॉर्डिंग सुनते हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के सभी फोन रोज सुने जा रहे हैं, वहीं पार्टी कार्यालय के सभी लैंडलाइन सुने जा रहे हैं. सपा प्रमुख ने कहा कि हमारे फोन भी सुना जा रहा है.

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि यूपी सरकार को कानून से कोई मतलब नहीं है. उन्होंने इस दौरान योगी सरकार और केंद्र की सरकार पर जमकर हमला बोला. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, सरकार के अधिकारी फोन रिकॉर्ड कर सुनाने का काम करने में लगे हैं. उन्होंने आगे कहा कि सरकार पूरी तरह अनुपयोगी है और चुनाव हार रही है. इसलिए बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है.

ये दिखावे के रथ हैं, इन्हें विश्वास यात्रा की जरुरत क्यों पड़ी?
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी की विश्वास रथ यात्रा पर कहा कि, इन्हें विश्वास यात्रा की जरुरत क्यों पड़ी? अखिलेश ने हिंदुत्ववादी पर पीएम के अकेले स्नान पर सवाल है. उन्होंने कहा कि लखीमपुर में बुलडोजर कब चलेगा, बीजेपी में भीड़ कम क्यों है? अखिलेश यादव ने कहा जनता के साथ धोखा किया जा रहा. जो सरकार खाद नहीं दे पा रही है वो किसानों का क्या कल्याण करेगी.

समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने रविवार को सपा नेताओं के ठिकानों पर हुई इनकम आयकर की रेड के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आयकर छापे को लेकर भी अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, ये सरकार डरी हुई है और जानबूझकर छापे की कार्रवाई कर रही है. छापे की कार्रवाई को समाजवादी पार्टी ने बदले की भावना से की गई कार्रवाई करार दिया.

अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री उपयोगी नहीं बल्कि अनुपयोगी हैं. बीजेपी जाने वाली है इसीलिए छापेमारी करवा रही है. वहीं कहा जा रहा है कि एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी प्रवक्ता राजीव राय को लखनऊ तत्काल से बुलाया है. कल राजीव राय के घर पर भी आयकर विभाग ने छापा मारा था.

कांग्रेस के रास्ते पर बीजेपी, योगी सरकार अब यूपी में बचेगी नहीं
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी भी कांग्रेस के रास्ते पर जा रही है. बीजेपी वही तरीके अपना रही है. केंद्रीय एजेंसी से डराया धमकाया जा रहा है. लेकिन जिस तरह का माहौल यूपी में है, योगी सरकार बचेगी नहीं. जनता ने मन बनाया है कि योग्य सरकार यूपी में बनेगी. इनसे ज्यादा अनुपयोगी कोई नहीं हो सकता है, इन्होंने यूपी को बर्बाद किया. योगी अनुपयोगी हैं.

मंत्री अजय मिश्र टेनी को सरकार सजा क्यों नहीं दे रही है?
अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी सरकार की जांच में अजय मिश्र टेनी के परिवार का नाम आया है. सरकार उन्हें क्यों बचा रही है. हमारे अन्नदाताओं को पीछे से थार कार से कुचल दिया गया. देश के गृह राज्य मंत्री और उनके बेटे पर उंगली उठी है. सरकार सजा क्यों नहीं दे रही है?

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि साईकिल की रफ्तार कम नहीं होगी. छापे की कार्रवाई को समाजवादी पार्टी ने बदले की भावना से की गई कार्रवाई करार दिया. अखिलेश यादव ने कहा कि यही काम इन्होंने पश्चिम बंगाल में किया था लेकिन क्या हाल हुआ? ऐसे ही ये यूपी में भी बुरी तरह हारने जा रहें हैं. यूपी में बीजेपी का सफाया होने जा रहा है.

संबंधित पोस्ट

भूखे मरे व्यापारी सुने न कोई अधिकारी

navsatta

बसंत पंचमी पर भाजपा के सातों प्रत्याशियों ने किया नामांकन

navsatta

पूर्व मंत्री व सपा विधायक मनोज पाण्डेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज,मोदी के खिलाफ की थी अभद्र टिप्पणी

navsatta

Leave a Comment