Navsatta
अपराधखास खबरदेश

रोहिणी कोर्ट में एक बार फिर हुआ धमाका, विस्फोट में दो लोग घायल

नई दिल्ली,नवसत्ता: दिल्ली का रोहिणी कोर्ट एक बार फिर धमाके से गूंज उठा. धमाके के बाद पूरे कोर्ट परिसर में अफरा तफरी का माहौल हो गया है. विस्फोट की वजह से दो लोग घायल भी हो गये हैं. हालांकि उन्हें मामली चोटें आयी हैं. सूचना मिलत ही पुलिस के साथ दमकल की गाडिय़ां भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने कोर्ट परिसर से सभी को बाहर कर दिया है और धमाके की जांच कर रही है.

डीसीपी और एसीपी आरती शर्मा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और धमाके की जांच की. अपनी जांच में पुलिस ने कहा कि किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में यह धमाका हुआ था. इसके बाद अफवाह के कारण लोगों बाहर की ओर भागने लगे और अफरा तफरी की माहौल हो गया. इस बीच किसी ने गोली चलने की भी अफवाह फैल दी.

प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने कहा कि रोहिणी कोर्ट में जो धमाका हुआ है वो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में विस्फोट से हुआ है. लेकिन ये उतना कारगर नहीं था. पुलिस ने कहा है कि आगे की गहन जांच के बाद ही धमाके को लेकर सही जानकारी मिल पाएगी. गौरतलब है कि दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में बीते दिनों गोलीबारी की घटना हुई थी. गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गयी थी.

संबंधित पोस्ट

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट का सवाल- केस में सिर्फ 23 गवाह क्यों हैं?

navsatta

उत्तर प्रदेश को अब बोलिए ‘स्वस्थ प्रदेश’, 38 करोड़ टीकाकरण कर प्रदेश ने बनाया है कीर्तिमान

navsatta

डर पैदा करने वाले निजी अस्पतालों पर कार्रवाई करेगी सरकार

navsatta

Leave a Comment