देहरादून, नवसत्ता: राजधानी देहरादून के विकासनगर में आज सुबह सवारियों से भरी गाड़ी गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में अब तक 11 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हैं.
बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. अभी तक मौके पर प्रशासनिक अमला नहीं पहुंचा है. स्थानीय लोग ही अपने स्तर से राहत-बचाव कार्य में जुटे हैं. जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुई यूटिलिटी वाहन 25 लोग सवार थे. मौके के लिए प्रशासन, पुलिस व एसडीआरएफ टीम रवाना हो गई है. हादसा बाइला-बुराइला संपर्क मोटर मार्ग पर हुआ.