Navsatta
अपराधखास खबरदेशराजनीति

नूपुर शर्मा भाजपा से निलंबित, जिंदल निष्कासित

पैग़म्बर मुहम्मद पर टिप्पणी के बाद कार्रवाई

नई दिल्ली,नवसत्ता: पैगंबर मुहम्मद को लेकर टिप्पणी करने के मामले में भाजपा नेता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर बीजेपी ने बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसका विरोध भारत, पाकिस्तान होते हुए अब सऊदी अरब पहुंच गया. इसी क्रम में बीजेपी ने नूपुर शर्मा को 6 साल के लिए प्राथमिक सदस्यता निलंबित किया गया है साथ ही नवीन कुमार जिंदल को भी पार्टी की सदस्यता से निष्कासित किया गया है, नवीन जिंदल, दिल्ली बीजेपी के मीडिया हेड हैं.

भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक पत्र जारी किया गया जिसमें कहा गया कि नूपुर शर्मा ने जो राय रखी वह पार्टी के नियमों के खिलाफ है. इसलिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया जाता है. वहीं नवीन कुमार जिन्दल के लिए दिल्ली बीजेपी की ओर से जो पत्र जारी किया गया है उसमें इस बात का जिक्र है कि सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक सदभावना भड़काने वाले विचार प्रकट किए हैं. आपकी सदस्यता तुरंत प्रभाव से समाप्त की जाती है और पार्टी से निष्कासित किया जाता है.

संबंधित पोस्ट

प्रदेश अध्यक्ष ने उदराज वर्मा को बसपा लोकसभा प्रत्याशी किया घोषित

navsatta

राष्ट्रपति नहीं, फिर मुख्यमंत्री बनना चाहती हैं मायावती

navsatta

MAYAWATI योगी सरकार की नीतियों और भीम आर्मी से परेशान

navsatta

Leave a Comment