Navsatta
खास खबरचर्चा मेंराजनीति

पद्मनाभस्वामी मंदिर ट्रस्ट की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

नई दिल्ली, नवसत्ता: केरल के तिरुवनंतपुरम में स्थित श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के ट्रस्ट (PADMNABHSWAMY TEMPLE TRUST) की एक आवेदन बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में खारिज कर दिया गया है. ट्रस्ट ने मंदिर के लिए पिछले साल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार 25 साल के ऑडिट से छूट देने के लिए आवेदन किया था.
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट का कहना था कि पिछले साल उसके द्वारा दिया गया ऑडिट का आदेश सिर्फ मंदिर तक ही सीमित नहीं था बल्कि ट्रस्ट भी इसमें शामिल था. शीर्ष कोर्ट ने कहा है कि ऑडिट को 3 महीने में पूरा किया जाना चाहिए.
जस्टिस यूयू ललित, जस्टिस एस रवींद्र भट और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने कहा कि ऑडिट शीघ्र अति शीघ्र पूरा हो जाना चाहिए और अगर संभव हो तो यह तीन महीने में पूरी हो जाना चाहिए. पीठ ने कहा, ‘यह स्पष्ट है कि विचाराधीन ऑडिट का उद्देश्य केवल मंदिर तक ही सीमित नहीं था बल्कि न्यास से भी संबंधित था. इस निर्देश को 2015 के आदेश में दर्ज मामले में न्याय मित्र की रिपोर्ट के आलोक में देखा जाना चाहिए.

संबंधित पोस्ट

सीएम योगी ने बेटियों के पांव पखार मातृ शक्ति की आराधना की

navsatta

सराहनीय कार्य : योगी सरकार ने छोटी गण्डक नदी को किया पुनर्जीवित

navsatta

यूपी में चलते रहेंगे मदरसे,सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया इलाहाबाद कोर्ट का फैसला

navsatta

Leave a Comment