Navsatta
खास खबरदेशराजनीतिराज्य

सिद्धू के सलाहकार मालविंदर माली ने दिया इस्तीफा

चण्डीगढ़,नवसत्ता : पंजाब कांग्रेस में बढ़ते विवाद के बाद मालविंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया है। मालविंदर सिंह ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का विवादित कार्टून शेयर करके सियासी हलचल बढ़ा दी थी। वह लगातार कांग्रेस नेताओं पर विवादित बयान दे रहे थे।
सीएम अमरिंदर समेत कांग्रेस के कई नेताओं पर विवादित बयान देकर वह चौरफा घिर गए थे। उनके विवादित बयानों की वजह से सिद्धू को भी सीनियर नेताओं की बातें सुननी पड़ रही थीं। मालविंदर सिंह पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत के निशाने पर थे। उन्होंने सिद्धू से उन्हें हटाए जाने की नसीहत देते कहा था कि अपने सलाहकारों को उन्हें कंट्रोल में रखना चाहिए। विवाद बढऩे पर अब उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया है।

मालविंदर की बयानबाजी को उनकी निजी सोच बताते हुए हरीश रावत ने साफ किया कि उनसे कांग्रेस पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। राष्ट्रहित के खिलाफ किसी भी तरह की टिप्पणी स्वीकार नहीं की जाएगी। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मालविंदर माली ने कश्मीर को लेकर दिए गए बयान पर कैप्टन अमरिंदर की प्रतिक्रिया का मजाक उड़ाया था।

सीएम अमरिंदर पर विवादित बयान के बाद हुई थी फजीहत

उन्होंने सीएम अमरिंदर की पाकिस्तानी महिला मित्र अरुषा आलम को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया था। मालविंदर माली ने एक फेसबुक पोस्ट में सीएम अमरिंदर और उनकी दोस्त अरुषा आलम की तस्वीरें भी पोस्ट की थीं। वहीं दूसरे सलाहकार प्यारे लाल गर्ग ने पाकिस्तान की आलोचना करने के लिए सीएम पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि यह पंजाब के हित में नहीं है।

सीएम अमरिंद ने सिद्धू के दोनों सलाहकारों के बयानों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें कम बोलने की चेतावनी दी थी। दूसरी तरफ, माली ने संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द करने के मुद्दे पर बात की थी, जिसके तहत तत्कालीन राज्य जम्मू-कश्मीर को एक विशेष दर्जा मिला हुआ था। उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि अगर कश्मीर भारत का हिस्सा था तो धारा 370 और 35ए हटाने की क्या जरूरत थी। अमरिंदर सिंह ने इन कथित टिप्पणियों को लेकर रविवार को सिद्धू से कहा कि वह अपने सलाहकारों को काबू में रखें।

संबंधित पोस्ट

हाईकोर्ट ने स्वीकार की जल जीवन मिशन घोटाले के जांच की याचिका

navsatta

101 रुपए खर्च करके आप भी बन सकते हैं अयोध्या दीपोत्सव का हिस्सा

navsatta

होम्योपैथिक दवा से हुआ चमत्कार महज 24 घंटो में टली बला…

navsatta

Leave a Comment