Navsatta
खास खबरमुख्य समाचारशिक्षा

यूपी में 16 तारीख से खुलेंगे स्कूल,करना होगा कोविड प्रोटोकॉल का पालन

पहली सितंबर से विश्वविद्यालय भी खुलेंगे

लखनऊ,नवसत्ताः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 16 अगस्त से प्रदेश के सभी स्कूलों को कोविड प्रोटोकॉल के साथ खोलने का आदेश दे दिया है। 1 सितंबर से उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने के निर्देश जारी किये गये हैं।

प्रदेश में लंबे समय से बंद स्कूल-कॉलेजों को खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज प्रदेश के सभी माध्यमिक और उच्च शिक्षण संस्थानों के खुलने की तारीखों का ऐलान कर दिया। सरकार ने इंटरमीडिएट कॉलेजों को 16 अगस्त से खोलने का आदेश जारी किया है। वहीं विश्वविद्यालय 1 सितंबर से खोले जाएंगे।

लोकभवन में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के साथ बैठक करने के बाद स्कूलों का संचालन दुबारा से शुरू करने का फैसला लिया है। उन्होंने राज्य के माध्यमिक शिक्षण संस्थानों को आगामी 16 अगस्त से आधी क्षमता के साथ खोलने का आदेश दिया है। वहीं, उच्च शिक्षण संस्थानों को आगामी 1 सितंबर से खोलने की अनुमति दी गई है।

 

कोरोना नियमों के साथ खुलेंगे शिक्षण संस्थान

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी शिक्षण संस्थानों को कोरोना नियमों के साथ खोलने का आदेश दिया है। सीएम योगी ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में अध्ययन व अध्यापन शुरू करने से पहले सैनिटाइजर, इंफ्रारेड थर्मामीटर, मास्क आदि की पूरी व्यवस्था कर ली जाए। दो गज की दूरी की अनिवार्यता के अनुरूप व्यवस्था की जाए। प्रत्येक संस्थान में कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाए।

कोरोना महामारी के दृष्टिगत प्रदेश की स्थिति हर दिन के साथ बेहतर होती जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अतिरिक्त सतर्कता और सावधानी बरतने का समय है। थोड़ी सी लापरवाही बड़ी समस्या का कारक बन सकती है। विगत दिवस किसी भी जिले में दोहरे अंक में नए केस की पुष्टि नहीं हुई। 58 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि मात्र 17 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 646 है। यह स्थिति बताती है कि प्रदेश में हर नए दिन के साथ कोविड महामारी पर नियंत्रण की स्थिति और बेहतर होती जा रही है।

ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के मंत्र से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। अब तक 06 करोड़ 59 लाख 89 हजार 652 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। विगत 24 घंटे में 02 लाख 38 हजार 888 कोविड सैम्पल की जांच की गई और 25 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 42 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6ः है। 416 लोग घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। अब तक 16 लाख 85 हजार 91 से अधिक प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

संबंधित पोस्ट

खोड़ा नगर पालिका की टीम जेसीबी लेकर पहुंची दुकान तोड़ने, होना पड़ा बैरंग वापिस

Editor

वैक्सीन का टोटा,राज्यों ने खड़े किये हाथ,यूपी में आज सात शहरों में ही होगा 18 प्लस का टीकाकरण

navsatta

आरबीआई ने कहा घबराए नहीं, 30 सितम्बर तक करें 2000 के नोट से खरीददारी

navsatta

Leave a Comment