Navsatta
क्षेत्रीयखास खबर

पौधरोपण कर मनाया सावन का दूसरा सोमवार

मथुरा,नवसत्ता: बरसात के इस मौसम में प्रकृति में सभी ओर हरियाली होती है जो इसकी खूबसूरती को दोगुना कर देती है। हम सभी सावन के इस मौसम में अपने घर, शहर में जहां भी पेड़-पौधों की आवश्यकता है पौधारोपण करके माँ वसुंधरा को हरियाली का प्राकृतिक उपहार जरूर दें सकते हैं।  इस सावन महीने के शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि को बड़ी धूमधाम से मनाया जाने वाला त्योहार हरियाली तीज का आनंद दोगुना कर देता है। उत्तर भारत में मनाया जाने वाला यह पर्व केवल एक धार्मिक त्यौहार ही नहीं बल्कि प्रकृति का उत्सव भी है। दरअसल, इसी कारण इस त्यौहार को हरियाली तीज कहते हैं। तीज सभी पर्वों की शुरुआत का प्रतीक भी मानी जाती है। इसे श्रावणी तीज, कजली तीज या मधुश्रवा तीज भी कहते हैं।
भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में सावन महीने के दूसरे सोमवार को राधावैली कालोनी की हाईराइज बिल्डिंग के निर्मल बी निवासियों ने पौधरोपण करके अनुपम भेंट दी। उन्होंने स्वयं नर्सरी से पौध जुटाए और जहां भी पौधों की आवश्यकता थी पौधरोपण किया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने भी उत्साहजनक कार्य किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्षेत्रीय वन अधिकारी मेघराज शर्मा, वन दरोगा ओमप्रकाश शर्मा ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया। साथ ही वन विभाग के बदन सिंह, रमेश चंद्र, हरीकिशन, राजपाल सिंह, डोरीलाल भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। पौधरोपण में यहाँ के निवासीगण  सविता, रूपल, पूजा, दिव्या, मीरा, अमृता, रेखा, कल्पना, चंचल, अभिषेक सिंह, राज चौधरी, खूबीराम शर्मा व गिरधारी इत्यादि ने अपना अथक प्रयास कर इस पोधरोपण कार्यक्रम को सफल बनाया।

Attachments area

संबंधित पोस्ट

नगर पंचायत नसीराबाद के सभासदों ने चेयरमैन पर लगाया भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप जांच कि कर रहे मांग

navsatta

कहीं सपा वाली ‘गलती’ तो नहीं दोहरा रही है भाजपा

navsatta

विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में सहभागी बनें : सीएम योगी

navsatta

Leave a Comment