Navsatta
क्षेत्रीयखास खबर

वेतन रोके जाने पर भड़के सफाई कर्मचारियों ने एडीओ पंचायत के खिलाफ की नारेबाजी, एडीओ पंचायत पर लगाया पैसे लेने एवं शोषण करने काआरोप l

अमित श्रीवास्तव

रायबरेली,नवसत्ता:शिवगढ़ के खण्ड विकास कार्यालय में शुक्रवार की सुबह भारी संख्या में सफाई कर्मियों ने पहुँच कर एडीओ पंचायत जितेन्द्र बहादुर सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही सफाई कर्मियों का कहना था कि ऐसे एडीओ पंचायत को सस्पेंड किया जाये l सफाई कर्मियों का यह ने यह भी आरोप लगाया कि एडीओ पंचायत के द्वारा हम सभी सफाई कर्मियों का शोषण किया जाता है। प्रत्येक माह किसी न किसी कर्मचारी का वेतन अकारण ही रोक दिया जाता है। और अपशब्दों का प्रयोग भी किया जाता है। यदि कोई भी सफाई कर्मी इनकी बात नहीं सुनता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई कराने की धमकी भी देते हैं l यह भी आरोप है कि जून माह में भी पांच सफाई कर्मियों का वेतन रोक दिया गया l परदे और एसी लगवाने के नाम पर एडीओ पंचायत द्वारा ₹200 भी प्रत्येक सफाई कर्मी से लिये गये जिसको लेकर शुक्रवार को सफाई कर्मियों ने एडीओ पंचायत जितेंद्र बहादुर सिंह के खिलाफ नारेबाजी की और बीडीओ को ज्ञापन सौंपा l खंड विकास अधिकारी अजय कुमार सिंह के आश्वासन पर सफाई कर्मियों ने काम शुरू किया । उन्होंने कहा कि जो सफ़ाई कर्मी काम नहीं कर रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी है आगे भी जो कार्य नहीं करेगा उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी l वहीं इस मामले में एडीओ पंचायत जीतेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि सफाई कर्मियों द्वारा लगाये गए आरोप झूठे एवं निराधार हैं। किसी से पैसा नहीं लिया गया है जो सफाई कर्मी काम नहीं करते हैं या नहीं करना चाहते वही इस तरह के आरोप लगाते हैं l

संबंधित पोस्ट

पुलवामा में फिर मुठभेड़, जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी ढेर

navsatta

उत्तराखंड में प्रियंका गांधी की वर्चुअल रैली, कहा- आज भी किसानों का 14,000 करोड़ रुपये गन्ने का भुगतान बकाया

navsatta

जिला पंचायत सदस्य ने क्षेत्र के विकास के लिए उप मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

navsatta

Leave a Comment