Navsatta
क्षेत्रीय

रायबरेली में एबीवीपी के जागरूकता अभियान का समापन,अंतिम दिन नुक्कड़ नाटक के ज़रिए दिया संदेश

रायबरेली,नवसत्ता:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक हफ्ते से चला आ रहा जागरूकता अभियान आज समाप्त हुआ।
विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने होटल सारस चौराहे पर एक नुक्कड़ नाटक किया। जिसमें उन्होंने पर्यावरण के संरक्षण के साथ मानव जीवन के स्वस्थ और सुरक्षित रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता हाथ में पर्यावरण संरक्षण से संबंधित तख्तियां लेकर यह संदेश देने का प्रयास कर रहे थे कि करोना महामारी का प्रकोप जब बढ़ा तो ऑक्सीजन की जरूरत महसूस हुई लेकिन अगर पर्यावरण सुरक्षित रहे तो आम जनमानस को शुद्ध ऑक्सीजन उपलब्ध होती रहेगी। और शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी।
विद्यार्थी परिषद की नगर अध्यक्ष डॉ मीनाक्षी सिंह और विभाग संगठन मंत्री आशुतोष कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद पूरे भारत के लोगों को पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए जागरूक करना चाहती है।

संबंधित पोस्ट

लालगंज में ग्रामीणों की जिन्दगी से खिलवाड़ कर रहे झोला छाप डाक्टर,दबंगों के भय से कार्रवाई नहीं कर रहा स्वास्थ्य विभाग

navsatta

मैं और मेरी पत्नी कोरोना नामक बीमारी से सरकार द्वारा मुक्त घोषित किये गयेः रामनाथ शुक्ला

navsatta

मुझे जगाने की जरूरत नहीं…. – भाजपा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह

navsatta

Leave a Comment