Navsatta
क्षेत्रीयखास खबरस्वास्थ्य

मैं और मेरी पत्नी कोरोना नामक बीमारी से सरकार द्वारा मुक्त घोषित किये गयेः रामनाथ शुक्ला

एस. एच. अख्तर
प्रयागराज,नवसत्ता: कोरोना संक्रमित इलाहाबाद बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक रामनाथ शुक्ल और पत्नी ने बताया,मैं और मेरी पत्नी आज करोना नामक बीमारी से सरकार द्वारा मुक्त घोषित किये गये, जिसके लिए मैं परमपिता परमेश्वर , अपने गुरु जनों एवं मित्रों का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ कि उनकी कृपा, आशीर्वाद और प्रार्थना का ही चमत्कार है| इस दौरान सभी लोगों ने मेरे हौसले की वृद्धि के लिए जो सहयोग दिया वो शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता हूँ| अपने अनुभव के आधार पर कह सकता हूँ कि इस रोग में काफी लोगों भय के कारण अपनी तबियत बहुत खराब कर लेते हैं| जो लोग अभी भी कोरोना की गिरफ्त में है वे डरें बिल्कुल नहीं, ईश्वर पर भरोसा रखें, दवाई, काढा गर्म पानी, भाप और पौष्टिक  आहार का सेवन करें, प्रणायाम दिन में कई बार करें, इतने में ही वे घर से ही पूर्ण स्वस्थ हो जायेंगे|
कुछ लोग अनावश्यक रूप से भयभीत करते हैं पर आपको किसी भी कीमत पर घबड़ाना नहीं है| श्री शुक्ला ने बताया उदाहरण के लिये मेरे एक मित्र ने कहा कि,”आक्सीजन तो कम है किसी अस्पताल में भर्ती होने का प्रयास कीजिये”| इस पर मैंने उन्हें डांटते हुए कहा कि मेरी आक्सीज़न बिल्कुल कम नहीं है लोग 65% आक्सीज़न पर भी घर से ठीक हुए हैं और मैं भी बिल्कुल ठीक हो जाऊँगा|
अभी भी 99% लोग इस वैश्विक महामारी को परास्त कर रहें हैं परंतु 1% लोग जिनका भाग्य और भगवान साथ नहीं देता हैं उन लोगों ने असमय ही दुनिया छोड़ दी जिसमें कई लोग मेरे नजदीकी रिश्तेदार एवं मित्र थे| उन्हें मैं अपनी बीमारी के कारण अंतिम विदाई भी नहीं दे सका, केवल सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मजबूर था|
समय जरूर बहुत कठिन है पर हम सभी बहुत जल्दी इससे उबर जायेंगे यह मेरे मन का विश्वास है|
हम सभी लोगों को श्रेष्ठ नागरिक होने की जिम्मेदारी निभानी होगी, सभी दिशा निर्देशों का पूर्ण पालन करना होगा| पुनः मैं हृदय से आप सभी को प्रणाम करता हूँ|

संबंधित पोस्ट

लालजी वर्मा और रामअचल राजभर सपा में जल्द होंगे शामिल, अखिलेश यादव से की मुलाकात

navsatta

भारत अच्छी स्थिति में नहीं, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में बोले राहुल गांधी

navsatta

मुख्यमंत्री ने राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के पोर्टल का किया उद्घाटन

navsatta

Leave a Comment