Navsatta
क्षेत्रीयव्यापार

मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत कोरोना से व्यापारी की मृत्यु पर मुआवजे की मांग

संवाददाता

 

रायबरेली, नवसत्ता : उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी रायबरेली वैभव श्रीवास्तव के द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को एक मांग पत्र भेजा, जिसे एडीएम प्रशासन राम अभिलाष ने ग्रहण किया। इसमें मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत कोरोना से हुई व्यापारी की मृत्यु पर उसके परिजनों को दस लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की गई है। उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने बताया कि प्रदेश को सर्वाधिक राजस्व और रोजगार देने का काम व्यापारी कर रहा है। सैकड़ों ऐसे व्यापारी हैं जो अकेले कमाने वाले थे और इस महामारी में उनके निधन से उनके परिवार बेसहारा हो गए हैं। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा एवं जिला प्रभारी संदीप जैन ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा हाल में ही कई अन्य वर्गों को दस लाख का मुआवजा देने का निर्णय लिया गया है, इसलिए व्यापारी समाज को भी इस योजना में शामिल किया जाना चाहिए।

 

इस अवसर पर अतुल कुमार गुप्ता, त्रिलोचन सिंह छाबड़ा, संदीप जैन, प्रकाश गुप्ता, सोनू वर्मा एवं राजनारायण अग्रहरी, दुर्गेश वर्मा, प्रभाकर गुप्ता, राजेश अग्रवाल, दिग्विजय सिंह ,वीरेंद्र अग्रहरी , रंजीत सिंह बग्गा ,अतुल अवस्थी, आर्यन आदि मौजूद रहे।

संबंधित पोस्ट

नए साल से महंगे होंगे जूते-चप्पल, कपड़ों पर नहीं बढ़ेगी जीएसटी

navsatta

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 11 मई 2021

navsatta

मुझे जगाने की जरूरत नहीं…. – भाजपा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह

navsatta

Leave a Comment