Navsatta
क्षेत्रीयखास खबर

डीएम ने दो खाद्यान्न वितरण दुकानों का किया औचक निरीक्षण

 

 

डीएम ने राही प्रथम रामचंद्र की दुकान पर वितरण ठीक से ना पाए जाने पर निलंबित करने के दिए निर्देश

 

रायबरेली, नवसत्ता : जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने मलिकमऊ पुल के नीचे त्रिभुवन नारायण व राही प्रथम रामचंद्र उचित दर विक्रेताओ की दुकान पर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान त्रिभुवन नारायण उचित दर विक्रेता के यहां जिलाधिकारी ने कार्ड धारकों से प्राप्त होने वाले निशुल्क 2 किलो चावल 3 किलो गेहूं कुल 5 किलो प्राप्त होने वाले खाद्यान्न के बारे में पूछा कार्ड धारकों द्वारा निशुल्क दिए जा रहे खाद्यान्न के बारे में सही वितरण से दिए जाने के बारे में बताया गया। जिलाधिकारी ने स्टॉक आदि की जानकारी व जांच करने पर सही पाया गया।

इसी प्रकार जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने राही प्रथम रामचंद्र उचित दर विक्रेता की दुकान के निरीक्षण के दौरान कोटेदार द्वारा खाद्यान्न को नियमानुसार सही से वितरण न किए जाने पर जिलाधिकारी ने राही प्रथम रामचंद्र उचित दर विक्रेता की दुकान को निलंबित करने के डीएसओ को निर्देश दिए।

With Input : Soochna Vibhag

Posted By : Garima

संबंधित पोस्ट

प्रतापगढ़ : तहसील कर्मी की मौत मामले में एसडीएम पर हत्या का मुकदमा दर्ज

navsatta

द कपिल शर्मा शो के मेकर्स पर एफआईआर दर्ज

navsatta

यूपी के विकास को एक्सप्रेस गति देने का अवसर बनेगा आईआरसी अधिवेशन

navsatta

Leave a Comment