Navsatta
क्षेत्रीय

गोकरण घाट का औचक निरीक्षण कर लिया जायजा

राकेश कुमार

रायबरेली, नवसत्ता : तहसील क्षेत्र के गोकर्ण ऋषि की तपोस्थली पर कोतवाल ने औचक निरीक्षण कर घाट का जायजा लिया है।घाट पर अपनी टीम के साथ जाकर वहां पर मौजूद लोगों से शवो के बारे में जानकारी ली।घाट के पुजारियों में जितेन्द्र द्विवेदी ने बताया ने कि जो शव गंगा की रेती में रखा गया वह फतेहपुर पुर जिले का है, बाकी कुछ गरीब तबके के लोगों के है, जिनके पास लकड़ी खरीदने के पैसे नहीं थे।

उन लोगों ने पूजा पाठ कर शव को भूमि विसर्जन कर दिया है।गोकना घाट से ज्यादा भूमि विसर्जन शवों की संख्या गोला घाट में है।वहीं कोतवाल विनोद सिंह ने बताया कि घाट पर पंडों से बात चीत किया तो मौजूद पुजारियों ने बताया कि जिनके कुल में शव को जलाना वर्जित है। उन लोगों ने ही भूमि विसर्जन किया है।वहीं कोतवाल ने वहां पर मौजूद लोगों को कोविड 19 के नियमो का सख्ती से पालन करने का पाठ भी पढ़ाया।

संबंधित पोस्ट

महामारी में अधिक दाम वसूलने वाले दुकानदारो पर प्रशासन का डंडा,डीएम के आदेश पर दो के खिलाफ एफआईआर

navsatta

कोरोना ने बजाई नेताओं व अधिकारियों के लिए खतरे की घंटी!

navsatta

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 27 मई 2021

navsatta

Leave a Comment