Navsatta
क्षेत्रीयराज्य

महामारी में अधिक दाम वसूलने वाले दुकानदारो पर प्रशासन का डंडा,डीएम के आदेश पर दो के खिलाफ एफआईआर

 

के सी पाठक

सुलतानपुर, नवसत्ता: जनपद के जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता ने ज्यादा दाम पर फल व सब्जियां बेचने वाले दुकानदारो के खिलाफ की मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति की पूर्ति निरीक्षक नन्हें सिंह के द्वारा निरीक्षण में निर्धारित मूल्य से अधिक दाम में फल व सब्जियां बेचते मिले दुकानदारो के बारे में डीएम को रिपोर्ट प्रेषित कर की गई थी कार्यवाही की सिफारिश, डीएम ने एम जी एस चौराहा के दुकानदार शिवम तिवारी व सिविल लाइन के दुकानदार सुरेश के खिलाफ की मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति की दोनो दुकानदार सेब के निर्धारित रेट 160 रुपये प्रति किलोग्राम के बजाय 200 से लेकर 240 रुपये प्रति किलोग्राम में कर रहे थे विक्रय, इसके अलावा अन्य फलों व सब्जियों के भी वसूले जा रहे थे मनमाने रेट, दोनो दुकानदारो के खिलाफ महामारी अधिनियम व आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओ में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है , नगर कोतवाल को डीएम के आदेश की प्रति को भेजा गया है जांच के दौरान अधिक रेट पर फल व सब्जियां मजबूरन खरीदने वाले ग्राहकों ने भी अपने बयान में अधिक रेट वसूलने की पुष्टी की है यही दुकानदार नहीं बल्कि कुछ को छोड़ लगभग सभी दुकानदारो के जरिये निर्धारित मूल्य से काफी अधिक रेट पर एवं गुणवत्ता के खिलाफ जाकर की जा रही सामानों की विक्री की जा रही है महामारी से जूझ रहे आम जनता के लिए कष्टदायक दुकानदारो का मनमाना रवैया बन गया है अपनी जीविका के लिए आवश्यक वस्तुओ को अधिक मूल्यों पर एवं गुणवत्ता के विपरीत होने पर भी खरीदने को मजबूर है आमजन, जिम्मेदार अफसर व स्थानीय पुलिसकर्मी अधिकतर मामलों को सेटिंग-गेटिंग के चलते मामले को दबाकर दुकानदारो के ऐसे कार्यो को बढ़ावा दे रहे है , फिलहाल आज हुई कार्यवाही से दुकानदारो में हड़कम्प मच गया किराना,फल,सब्जी,दूध,मेडिकल समेत अन्य आवश्यक जरूरतों से जुड़े दुकानदार अब प्रशासन के निशाने पर हो गए है जिम्मेदार अफसरों ने शासन व उच्चाधिकारियों के निर्देशन में लगातार निरीक्षण व गलती मिलने पर कार्यवाही जारी रहने का दावा किया है देखना ये है कि अब इनका ये दावा जनता की कसौटी पर कितना खरा उतरता है

संबंधित पोस्ट

STUDENT को यूनिफॉर्म के लिए मिले सिर्फ 11 रुपए…

navsatta

मथुरा में पुलिसकर्मियों पर चढ़ाई हाईस्पीड कार, दरोगा की मौत, तीन सिपाही घायल

navsatta

सीएम योगी ने जनसंख्या नीति जारी की, बोले- बढ़ती आबादी विकास में बाधा

navsatta

Leave a Comment