Navsatta
खास खबरमुख्य समाचार

सवर्णों के लिए कितना कठिन है इडब्लूएस श्रेणी में आरक्षण पाना,यहां जानिए इस श्रेणी में आरक्षण का पूरा गणित

बेसिक शिक्षा मंत्री के भाई सतीश चंद्र द्विवेदी को मिले आरक्षण के लाभ से हंगामा

एस एच अख्तर
लखनऊ,नवसत्ता:सवर्णों को इडब्लूएस यानि आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग में आरक्षण पाना आसान नहीं है। केंद्र की भाजपा सरकार ने सवर्णों को भी आरक्षण लाभ के दायरे में लाने का तोहफा दिया था।इसके तहत ऐसे सवर्ण जो आर्थिक रूप से पिछड़े हैं उन्हें 10 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने का प्राविधान है।हालांकि अन्य आरक्षित श्रेणी में क्रीमी लेयर को आरक्षण से बाहर करने के उलट आरक्षित श्रेणी से बाहर सवर्णों को इडब्लूएस के तहत आरक्षण देना ज़्यादा जटिल है।अरक्षित श्रेणी को क्रीमी लेयर में मानकर उनका आरक्षण तभी समाप्त होगा जब उनकी सभी स्त्रोत से आमदनी 8 लाख या उससे अधिक होगी।लेकिन खास बात यह कि इस राशि में वेतन के तौर पर मिलने वाले धन और खेती से हुई आय को नहीं जोड़ा जाएगा।यही कारण है कि आरक्षण श्रेणी से क्रीमी लेयर के चलते बाहर होने वालों की संख्या नगण्य है।उधर दूसरी तरफ सवर्णों को इडब्लूएस के तहत आरक्षण पाने के लिए उनकी सभी स्त्रोत से होने वाली पारिवारिक आय 8 लाख से कम होनी चाहिए।इसमें ख़ुद या माता पिता को मिलने वाले वेतन और पैतृक खेती से होने वाली आय शामिल है।बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी के भाई को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मैसेज अगर सही है तो इसमें अनियमितता की गुंजाइश है।सोशल मीडिया पर ही वायरल एक अन्य मैसेज (हम इसकी सत्यता की पुष्टि नही करते हैं) में यह भी कहा गया कि वह पहले से ही अन्य  विश्विद्यालय में असिस्टेन्ट प्रोफ़ेसर के तौर पर तैनात हैं।अनुमान के अनुसार यहां उनका वेतन 12 लाख रुपये सालाना होना चाहिए।इस आधार पर भी उन्हें अन्य किसी भर्ती में इडब्लूएस श्रेणी लाभ मिलना संभव नहीं।यदि वेतन इतना न हो तब भी क्रीमी लेयर के उलट इडब्लूएस श्रेणी वालों की आय में सभी स्त्रोत से आठ लाख से कम इन्कम होनी चाहिए।इसके अतिरिक्त यदि परिवार में 5 एकड़ जमीन या1000 एस्क्वायर फ़ीट का मकान या निगम क्षेत्र में 100 यार्ड का प्लाट या गैर निगम क्षेत्र में 200 यार्ड का प्लाट है तो भी सवर्ण इडब्लूएस श्रेणी का लाभ नही ले सकता।

संबंधित पोस्ट

सभी जनपदों में पीकू व नीकू बेड तीव्र गति से स्थापित किये जाएं: मुख्यमंत्री

navsatta

नवनीत कालरा गुरुग्राम से गिरफ्तार

navsatta

एक ही गांव के 4 लोगों की मौत, जहरीली शराब पीने की आशंका

navsatta

Leave a Comment