Navsatta
क्षेत्रीयस्वास्थ्य

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 27 मई 2021

संवाददाता : गरिमा

 

रायबरेली, नवसत्ता :

 

कोविड-19 की आज की पॉजिटिव की संख्या

दिनांक 26 मई 2021 को प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 04 (देर रात) कुल – 04

आज शाम तक प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 17

कोविड – 19 की आज नेगेटिव प्राप्त की संख्या – 2524

कोविड – 19 की आज रिकवर्ड प्राप्त रिपोर्ट की संख्या – 53

कोविड – 19 की आज जांच किये गए सैंपल की संख्या 2626 आरटीपीसीआर, 2341 एंटीजेन, 01 ट्रूनेट, कुल 4968 सैंपल की जांच की गयी

कोविड – 19 की जांच के लिए जिले अभी तक कुल एकत्र किये गए सैंपल की संख्या – 706653

9341 लोगो के सैंपल रिपोर्ट आना शेष है

कुल पॉजिटिव केस – 16539

कुल नेगेटिव रिपोर्ट – 680773

एक्टिव केस – 677

रिकवर्ड केस – 15539

मृत्यु – 323

होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजो की संख्या – 340

एल – 2 कोविड – 19 चिकित्सालय में इलाज किये जा रहे पॉज़िटिव केस की संख्या – 40

एल – 3 कोविड – 19 चिकित्सालय में इलाज किये जा रहे पॉज़िटिव केस की संख्या – 22

 

आज जिले के 20 वैक्सीनेशन सेंटर्स/ब्लॉक में से 16 सेंटर्स/ब्लॉक में वैक्सीन लगाईं गई जिसमे तय लक्ष्य को प्राप्त करने में 50 प्रतिशत वैक्सीन लगा कर जिला अस्पताल रायबरेली (सीएचओ हाॅल) प्रथम स्थान पर रहा, अमावां  25 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर तथा 20 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल करके जगतपुर व जतुआ टप्पा तीसरे स्थान पर रहे।

 

स्रोत: हेल्थ बुलेटिन/2020-21/27.05.2021 (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रायबरेली)

संबंधित पोस्ट

चन्द्रयान मिशन की कामयाबी- इं मनोज तिवारी ने सुलतानपुर जनपद का बढ़ाया मान

navsatta

उच्च स्तर की सौंदर्य प्रतियोगिता में 30 महिलाओं का हुआ चयन

navsatta

विधायक अदिति सिंह और प्रधान के बीच झड़प का ऑडियो जमकर हो रहा है वायरल

navsatta

Leave a Comment