Navsatta
क्षेत्रीय

एनटीपीसी ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी से गावों में शुरू कराया सैनिटाइजेशन कार्य

राकेश कुमार

रायबरेली, नवसत्ता : ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए एनटीपीसी प्रबंधन ने योजनाबद्ध तरीके से सैनेटाइज का काम शुरू किया। जबकि इसमें मुख्य भूमिका मीडिया की रही है। लगातार खबरों के प्रकाशन के बाद अब हरकत में एनटीपीसी प्रबन्धन आया और इसी कड़ी में एनटीपीसी प्रबंधन ने अपने सीआईएसफ के जवानों के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ी को गांवों में भेजकर सैनिटाइजेशन का कार्य से शुरू किया । मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देशन में फायर ब्रिगेड की टीम ने आज एनटीपीसी से सटे गांव निरंजनपुर,खुर्रम पुर, कलेहे आदि ग्राम सभाओं में दोपहर के बाद सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू किया गया। जिसमें गांव के कुछ एक ही हिस्से में सैनिटाइजेशन का कार्य हो पाया । सेनेटाइजेशन का कार्य कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि गांव के दूसरी तरफ सेनीटाइज का कार्य कल किया जाएगा ।इस सेनेटाइजेशन के दरम्यान बीच गांव के अंदर तालाब में भी कीटनाशक दवाओं का छिड़काव होना चाहिए जिससे कि डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसे खतरों से भी बचा जा सके। एनटीपीसी प्रबंधन के अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को व्यक्तिगत तथा आसपास के वातावरण की स्वच्छता और कोरोना गाइडलाइन के बारे में बता कर जागरूक किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से यह बताना चाहते हैं कि ग्रामीण इलाकों में सैनिटाइजेशन का कार्य अब युद्ध स्तर पर जारी रहेगा और आसपास के ग्रामीण इलाकों में हर संभव मदद भी पहुंचाई जाएगी । ग्रामीणों का कहना है कि सैनिटाइजेशन के महा अभियान के तहत सार्वजनिक स्थलों एवं बाजारों को भी सेनीटाइज कराया जाए।स्थानीय लोगों का कहना है कि एनटीपीसी प्रबंधन अपने स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव में भेजें जिससे कि लोगों को प्राथमिक उपचार और लक्षण में काम आने वाली जनरल दवाओं को ग्रामीणों में दिया जाए अधिकतर सामान्य वर्ग के लोग इस महामारी में मेडिकल स्टोर पर कम पैसे वाली दवाओं पर आश्रित है।प्रबंधन की मदद से लोगों में महामारी के लक्षण देखने से पहले ही घर में रखी दवाई आसानी से मिल जाएगी।इस अवसर खुर्रम पुर आशा बहू व कलेहे आशा बहू के साथ साथ नव निर्वाचित प्रधान प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

संबंधित पोस्ट

देवरिया में हुआ मास्क न लगाने का पहला 10 हजार रुपये का चालान

navsatta

देश में पहली बार श्रीराम ग्लोबल स्कूल में आयोजित हुआ ओ-बबल शो

navsatta

‘‘क्या कहते हैं नव निर्वाचित प्रधान’’

navsatta

Leave a Comment