Navsatta
क्षेत्रीयस्वास्थ्य

ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट के पालन से आशाजनक परिणाम

ऑक्सीजन उपलब्धता के लिए केन्द्र व नोडल अधिकारी नामित

रायबरेली, नवसत्ता : जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल आदि की व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रखा जाए। निगरानी टीम पूरी तरह से सक्रिय रहने के साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी मैन पावर की उपलब्धता पर भी नियमानुसार कार्यवाही कर ले। प्रदेश सरकार द्वारा ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट के लक्ष्य के साथ ही कोरोना सक्रमण रोकथाम के लिए प्रयास किये गये है जनपद स्तर भी ट्रेस, टेस्ट, एण्ड ट्रीट का पालन कर आशाजनक परिणाम की तरफ ओर आगे बढ़े। जनपद में कोविड संक्रमण की तीव्रता अब काफी मंद पड़ रही है। वैज्ञानिकों विशेषज्ञों ने तीसरी लहर का भी अनुमान किया इसके लिए भी पूरी तरह सतर्क व तैयार रहना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड से बचाव व उपचार की व्यवस्था प्रभावी ढंग से जारी रखा जाये पाजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आये समस्त व्यक्ति अपनी सैम्पलिंग अवश्य करा लें कांटेक्ट, ट्रेसिंग, टेस्टिंग तथा टीकाकरण पर विशेष ध्यान दें। कोविड अस्पताल व होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों से बेहतर संवाद कर उनका कुशलक्षेम नियमित रूप से मोबाइल के माध्यम से कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि निगरानी समितियां आर0आर0टी0 टीम सर्विलांस टीम के सदस्य वार्ता कर कोविड-19 महामारी पर प्रभावी नियंत्रण व टीकाकरण कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरते। टीकाकरण को लेकर लोगों में जो भ्रांतियां है उनको दूर कराते हुए अधिक से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण कराये। डीएम ने यह भी बताया कि सरकार द्वारा ऑक्सीजन के लिए जनपद में नोलड अधिकारी तहसीलदार शालिनी सिंह तोमर मो0नं0 7906875384 व निर्धारित सेन्टर मेसर्स पुरुषोत्तम गैसेस शास्त्री नगर कानपुर रोड रायबरेली निर्धारित कर दिया गया है। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी व मंडलायुक्त रंजन कुमार द्वारा निर्धारित किये गये सेन्टर्स से अधिक होम आइसोलेशन के मरीजों को ऑक्सीजन की व्यवस्था हेतु सम्पर्क किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने कोविड-19 संक्रमण के समय भी व्यवस्थाओं एवं प्रबंधों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के एसपी, सीडीओ, सीएमओ व एडीएम ई को निर्देश दिये गये है कि नियमित रूप से प्रेस वार्ता व प्रेस विज्ञप्ति आदि की जानकारी मीडिया को दी जाए

संबंधित पोस्ट

“क्या कहते हैं नव निर्वाचित प्रधान”

navsatta

मेडिकल कालेज में बहु प्रतीक्षित केंसर ओपीडी का शुभारंभ

navsatta

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायबरेली में मनाया गया विश्व क्षय रोग दिवस 2021

navsatta

Leave a Comment