Navsatta
क्षेत्रीय

आर एस एस कार्यकर्ताओं ने सी एच सी शिवगढ़ में मरीजों,तीमारदारों और डॉक्टरों को पिलाया काढ़ा

अमित श्रीवास्तव

रायबरेली, नवसत्ता : दुनिया भर में फैली कोरोना महामारी के इस संकटकाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ में जहां कम, वहां हम की तर्ज पर सोमवार को शुरू किया गया सहायता शिविर अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं तीमारदारों को सहायता पहुंचाने के साथ ही सीएचसी स्टाफ के लिए सहायक साबित हो रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दूसरे दिन मंगलवार को भी स्वयंसेवकों द्वारा सुबह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक सहायता शिविर लगाया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता अस्पताल में आने वाले मरीजों को डॉक्टरों के पास पहुंचाने के साथ ही मरीजों और तीमारदारों को काढा़ पिलवा रहे थे। इसी के साथ मंगलवार से इस शिविर में कोविड -19 वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन का काम भी शुरू कर दिया गया है। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खण्ड कार्यवाह रामजी जायसवाल, खण्ड संघचालक अमर सिंह राठौर, अंकुर सिंह ,अरुण वर्मा, विचार परिवार से आनंद गुप्ता, दिनेश सिंह भदौरिया,डा.जीबी सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस बारे में जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक राजेश कुमार गौतम से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है सोमवार और मंगलवार को लगे सहायता कैंप के माध्यम से जहां कोविड-19 की जांच करने वालों की संख्या में इजाफा हुआ, तो वहीं कोविड 19 वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन में आ रही समस्याओं को लेकर भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संगठन ने एक अनूठी पहल की है जो स्वागत योग्य है। अक्सर देखा गया है कभी भी कहीं भी कोई आपदा आती है या कहीं सहायता की आवश्यकता होती है तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूरी तरह से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है। जहां कोविड-19 की पहली लहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओ ने कोरोना फाइटर्स बनकर सेवाभाव से लोगों की बढ़चढ़ मदद की थी एवं ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए अपने पास से गांवों में बृहद स्तर पर सैनिटाइजेशन करने का काम किया था। वहीं दूसरी लहर को देखते हुए सोमवार से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ में कैंप लगाकर मरीजों की सेवा शुरु कर दी है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता कोविड-19 वैक्सीन के लिए लोगो का नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करने से लेकर मरीजों को डॉक्टरों तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं।

संबंधित पोस्ट

उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा ने किया खम्हरिया पूरे कुशल गांव का किया औचक निरीक्षण

navsatta

धर्म व कर्म की उपेक्षा से पूरी दुनिया बनी युद्ध का मैदान : ब्रह्माकुमारी गीता बहन

navsatta

कान्हा उपवन गौशाला नस्ल सुधार से होगी आत्मनिर्भर

navsatta

Leave a Comment