Navsatta
क्षेत्रीय

कोविड संक्रमण ने रोकी जनपद न्यायालय में समस्त कार्यवाही

संवाददाता : गरिमा

रायबरेली नवसत्ता: कोविड संक्रमण के चहुतरफा फैलाव तीव्र गति से बढ़ता जा रहा है जिससे बचाव के लिए हर व्यक्ति, विभाग एवं प्रशासनिक तंत्र अपनी पूरी क्षमता से प्रयासरत है और इसी सन्दर्भ में कई न्यायिक अधिकारियो एवं कर्मचारियों के कोविड पॉजिटिव आने के बाद जनपद न्यायलय परिसर, रायबरेली में स्थित सभी न्यायलय एवं कार्यालय को दिनांक 30 अप्रैल 2021 तक के लिए बन्द कर दिया गया है| गौरतलब है कि दिनांक 16, 17 एवं 19 अप्रैल 2021 को जनपद न्यायालय परिसर रायबरेली में समस्त न्यायिक अधिकारीगण और तृतीय व् चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का जिले की चिकित्सीय टीम द्वारा कोविड-19 का एंटीजेन एवं आरटीपीसीआर कराया गया जिसमें, सूचना मिलने तक कुल 71 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए परिणामस्वरूप जनपद न्यायलय रायबरेली, कोविड प्रोटोकॉल के तहत कन्टेनमेंट ज़ोन की श्रेणी में आ गया है| तत्काल प्रभाव से माननीय उच्च न्यायलय द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के तहत जनपद न्यायलय रायबरेली के समस्त न्यायलय व कार्यालय को 26 अप्रैल 2021 से 30 अप्रैल 2021 तक के लिए पूर्णतः सील कर दिया गया है | जिससे कि कोविड संक्रमण के फैलाव की श्रंखला को तोडा जा सके और जनपद न्यायलय परिसर को सेनेटाईज़ किया जा सके| दिनांक 1 व 2 मई 2021 को शासन द्वारा लगाये गए लॉकडाउन होने की वजह से जनपद न्यायलय एवं कार्यालय बंद रहेगे| उसके उपरांत दिनांक 3 मई 2021 से सभी न्यायलय एवं कार्यालय नए निर्देश के अनुसार 10:30 से 2:30 बजे तक अग्रिम आदेश आने तक खुलेंगे|

संबंधित पोस्ट

पूर्व प्रधान ‘मोहम्मद रशीद’ का आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

navsatta

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना लालगंज में योग शिविर का हुआ आयोजन

navsatta

वृद्ध देश व समाज के स्तम्भ, उपेक्षा नही प्यार व स्नेह की जरूरत

navsatta

Leave a Comment