Navsatta
क्षेत्रीय

आम क्या ख़ास भी रो रहे जिले में

प्रशाशनिक अधिकारी भी परेशान स्वास्थ्य तंत्र से

सीएमओ से गुहार के बाद भी नहीं हुई सुनवाई

चार दिन बाद भी नहीं मिली जांच रिपोर्ट

संवाददाता: गरिमा/संदीप पाण्डेय

रायबरेली नवसत्ता: जिले में कोविड जांच और इलाज़ का हाल राम भरोसे ही चल रहा है| जहाँ एक तरफ सरकारी अस्पतालो में जांच के नाम पर पैसे लेने की बाते धीरे धीरे सरेआम होती जा रही है वही स्वास्थ्य विभाग की संवेदनहीनता भी लगभग हर मौके पर सामने आ रही है| ताज़ा प्रकरण एडीएम एफआर प्रेम प्रकाश उपाध्याय से जुड़ा है जोकि स्वयं परिवार सहित कोविड से संक्रमित है और न तो अब तक उनकी जांच की रिपोर्ट आई न ही कोई इलाज शुरू हुआ, जिसकी सूचना उन्होंने स्वयं एक पत्र के माध्यम से पत्दीरकार बंधुओ को दी, जिसमे उन्होंने लिखा कि “वे पिछले कई दिनों से परिवार समेत जुखाम, खांसी, बुखार से पीड़ित है और अपने सरकारी आवास में रह रहे है| अपने एवं परिवार की आरटीपीसीआर की जांच के लिए सीएमओ रायबरेली से कई बार आग्रह करने के बाद भी जब जवाब नहीं मिला तो नायब तहसीलदार के प्रयास से उनकी जांच दिनांक २० अप्रैल २०२१ को हुई जिसकी जांच रिपोर्ट भी अभी तक नहीं आई है|” हमारे जिला प्रभारी राय अभिषेक ने जब एडीएम एफआर के नंबर पर संपर्क किया तो उनके पुत्र अपूर्व उपाध्याय ने बताया कि “अभी तक कोई भी जांच की रिपोर्ट हमें नहीं मिली है न ही किसी भी प्रकार की चिकित्सीय सहायता मिल रही है जबकि हम बार बार सबके सामने गुहार लगा रहे है| बस अभी किसी ने हमें फोन करके बताया की रिपोर्ट नेगेटिव है| यदि रिपोर्ट नेगेटिव है तो पापा का ऑक्सीजन लेवल बार क्यों ऊपर नीचे खतरे के मानक के ही आस पास ही रह रहा है और ये हाल सिर्फ उनका ही नहीं बल्कि घर में सभी लोग का है|” जिले में सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि प्रशाशनिक तबका भी स्वास्थ्य विभाग की अनियमित्ताओ की वजह से रो रहा है जिसका संज्ञान लेने वाला कोई भी नहीं है|

संबंधित पोस्ट

संदिग्ध परिस्थितियों में खलिहान में लगी आग, लाखों रुपए का धान जलकर राख

navsatta

आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली में 50 प्रतिशत कर्मचारियों को ही कार्यालय आने की अनुमति

navsatta

एम्स में पहले दिन हुए 101 आरटीपीसीआर सैम्पल्स के परीक्षण

navsatta

Leave a Comment