Navsatta
देश

मराठवाड़ा में कोरोना के 7800 नये मामले, 166 लोगों की मौत

औरंगाबाद, नवसत्ता : महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 7800 नये मामले सामने आये और 166 मरीजों की मौत हो गयी।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सभी जिला मुख्यालयों से यूनीवार्ता द्वारा एकत्र किये गये विवरण के मुताबिक क्षेत्र के आठ जिलों में से लातूर सबसे अधिक प्रभावित रहा जहां संक्रमण के 1269 नये मामले सामने आये और 38 व्यक्तियों की मौत हो गयी। इसके बाद नांदेड़ में 1099 नये मामले दर्ज किए गये और 27 व्यक्ति की मौत हुई जबकि औरंगाबाद में 1458 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई और 24 मरीज अपनी जान गंवा बैठे। बीड में 1145 नये मामले सामने आये और 21 मरीजों की मौत हुई। इसी प्रकार परभणी में 1220 नये मामले और 19 लोगों की मौत , उस्मानाबाद में 719 नये मामले और 21 मरीजों की मौत, जालना में 551 नये मामले और 10 लोगों की मौत तथा हिंगोली में 339 नये मामले दर्ज किये गये जबकि छह संक्रमितों की मौत हो गयी।

संबंधित पोस्ट

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पुत्र अभिजीत मुखर्जी आज टीएमसी में होंगे शामिल

navsatta

आरएसएस के प्रमुख पांच दिन तक करेंगे यूपी का दौरा, नई रणनीतियों पर होगा मंथन

navsatta

नूपुर को मिली सुरक्षा, मिल रही थी धमकी

navsatta

Leave a Comment