Navsatta
चुनाव समाचार

शिकायत प्रकोष्ठ सेल पूरी तरह सक्रिय प्राप्त शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है युद्ध स्तर पर: अवधेश

रायबरेली 11 अप्रैल, 2021
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0)/जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार निर्वाचन शिकायत प्रकोष्ठ सेल व मीडिया सेल पूरी तरह से सक्रिय है। शिकायत प्रकोष्ठ सेल खादी ग्रामोद्योग कार्यालय व मीडिया सेल सूचना कार्यालय में संचालित किया गया है। जहां कोविड-19 कोरोना दुसरी लहर की गाइड लाइन का पालन करते हुए कार्य किये जा रहे है। खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी अवधेश कुमार गौतम की देख-रेख में निर्वाचन शिकायत प्रकोष्ठ में जो शिकायते प्राप्त हो रही है उसका निस्तारण एसडीएम व तहसीलदार आदि अधिकारियों से कराया जाता है। राज्य निर्वाचन आयोग से अबतक 21 शिकायते प्राप्त हुई है। प्राप्त शिकायतों को निस्तारण कराया जा चुका है। खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि शिकायत प्रकोष्ठ देर रात्रि तक कार्य करता है। जिलाधिकारी स्तर से 107 शिकायतें प्राप्त हुई है। जिनमें से 97 शिकायतों को निस्तारण किया जा चुका है। शेष शिकायतों का निस्तारण कराये जाने का कार्य किया जा रहा है।

संबंधित पोस्ट

योगी सरकार के मंत्रिमंडल में विभाग का बंटवारा, जितिन प्रसाद बने टेक्निकल एजुकेशन मिनिस्टर

navsatta

“क्या कहते हैं नव निर्वाचित प्रधान”

navsatta

भाजपा ने जारी की 91 कैंडिडेट्स की एक और लिस्ट

navsatta

Leave a Comment