Navsatta
चुनाव समाचार

एसडीएम व सीओ ने प्रत्याशियों के साथ कोतवाली में बैठक कर आचार संहिता का पढ़ाया पाठ

संवाददाता : अनुभव शुक्ला

रायबरेली : सलोन तहसील प्रशासन के अधिकारी भी सकुशल पंचायत चुनाव संपन्न कराने हेतु पूरे एक्शन मोड में दिख रहे हैं त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष तरीके से सकुशल संपन्न कराने एवं प्रत्याशियों से आदर्श आचार संहिता का अक्षरश: अनुपालन कराने को लेकर सलोन उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह व सलोन कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने कोतवाली परिसर में प्रत्याशियों के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता कर रही उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा ने बैठक में उपस्थित ग्राम पंचायत सदस्य,क्षेत्र पंचायत सदस्य,व जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करना है। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विदित हो कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत आदर्श आचार संहिता का सभी से अक्षरश: अनुपालन कराने को लेकर सलोन
उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा, सलोन क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह, सलोन कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने कोतवाली परिसर में प्रत्याशियों के साथ बैठक की। तथा ताकि शांतिपूर्वक,स्वतंत्र एवं निष्पक्ष व सुव्यवस्थित ढंग से मतदान संपन्न कराया जा सके। बैठक में उपस्थित सभी प्रत्याशियों को निर्देशित करते हुए क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का पालन सभी के लिए अनिवार्य है। किसी भी दशा में इसका उल्लंघन नहीं होना चाहिए।अन्यथा सुसंगत धाराओं में कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने कहा कि कोई भी प्रत्याशी बगैर अनुमति न ही किसी प्रचार वाहन का प्रयोग करेगा। न ही बगैर अनुमति के लाउडस्पीकर का प्रयोग करेगा। उन्होंने कहा कि ऐसा करते पकड़े जाने पर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। साथ ही पोस्टर,स्पीकर, हैंडबिल, बिल्ला आदि प्रचार सामग्री का प्रयोग निर्धारित धनराशि के अनुरूप ही करना है। किसी भी हाल में निर्धारित धनराशि से अधिक नहीं करना है। बगैर अनुमति किसी भी प्रकार की सार्वजनिक सभा अथवा रैली का आयोजन नहीं किया जाएगा। सभी प्रत्याशी एवं समर्थक कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए मास्क लगाकर निकले और दूसरों को बचाएं। जनसंपर्क के दौरान 2 गज की दूरी बनाकर रखें। कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने कहा कोई भी प्रत्याशी किसी भी व्यक्ति को वोट डालने के लिए प्रलोभन नहीं देगा। न ही ऐसा आचरण करेगा,जिससे मतदाता प्रभावित हो। इसके साथ ही कोई भी प्रत्याशी किसी भी मतदाता को न ही डराएगा,और न ही धमकाएगा। ऐसा करते पाए जाने पर कठोर से कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। इसी के साथ मीडिया के माध्यम से कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि किसी के बहकावे अथवा लालच में बिल्कुल न आए। सोच समझकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

संबंधित पोस्ट

सुल्तानपुर में कीचड़ में गिरीं सांसद मेनका गांधी

navsatta

यूपी की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा जलवंशी मोर्चा

navsatta

यूपी से शुरू हुआ महिलाओं को बराबरी का मुद्दा पूरे देश में जाएगाः प्रियंका गांधी

navsatta

Leave a Comment