Navsatta
क्षेत्रीयमुख्य समाचार

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 11 अप्रैल 2021

संवाददाता : गरिमा
कोविड-19 की आज की पॉजिटिव की संख्या
दिनांक 10 अप्रैल 2021 को प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 53 (देर रात) कुल – 53
आज शाम तक प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 123
कोविड – 19 की आज नेगेटिव प्राप्त की संख्या – 606
कोविड – 19 की आज रिकवर्ड प्राप्त रिपोर्ट की संख्या – 30
कोविड – 19 की आज जांच किये गए सैंपल की संख्या 699 आरटीपीसीआर, 1262 एंटीजेन, 4 ट्रूनेट, कुल 1965 सैंपल की जांच की गयी
कोविड – 19 की जांच के लिए जिले अभी तक कुल एकत्र किये गए सैंपल की संख्या – 551190
3703 लोगो के सैंपल रिपोर्ट आना शेष है
कुल पॉजिटिव केस – 6880
कुल नेगेटिव रिपोर्ट – 540607
एक्टिव केस – 1005
रिकवर्ड केस – 5749
मृत्यु – 126
होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजो की संख्या – 548
एल – 2 कोविड -19 चिकित्सालय में इलाज किये जा रहे पॉजिटिव केस की संख्या – 82
आज जिले के 20 वैक्सीनेशन सेंटर्स/ब्लॉक में से 19 सेंटर्स/ब्लॉक में वैक्सीन लगाईं गई जिसमे तय लक्ष्य को प्राप्त करने में डीह 84.2 प्रतिशत वैक्सीन लगा कर प्रथम स्थान पर रहा, जिला अस्पताल रायबरेली (सीएचओ हॉल) 70.8 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर एवं एम्स रायबरेली 65 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल करके तीसरे स्थान पर रहा, वही सिर्फ 3.3 प्रतिशत वैक्सीनेशन करके नसीराबाद सबसे पीछे रहा।

स्रोत: हेल्थ बुलेटिन/2020-21/11.04.2021 (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रायबरेली)

(फोटो साभार: अपर्णा तिवारी, उम्र : 8 वर्ष)

संबंधित पोस्ट

सहारनपुर में आज रात से कोरोना कर्फ्यू

navsatta

आइए साथ मिलकर बनाएं नए भारत का नया उत्तर प्रदेशः मुख्यमंत्री योगी

navsatta

LPG Gas Connection: रसोई गैस कनेक्शन लेना हुआ महंगा, अब चुकाने होंगे ज्यादा दाम

navsatta

Leave a Comment