Navsatta
आस्थादेशराज्य

देशनोक में मां करणी मंदिर नवरात्रि में पूर्णतया बंद रहेगा

बीकानेर, 10 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के बीकानेर जिले में 32 किलोमीटर दूर देशनोक स्थित विश्वविख्यात मां करणी का मंदिर दर्शनार्थियों के लिए नवरात्रि में 13 से 21 अप्रैल तक पूर्णतया बंद रहेगा।
श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास के अध्यक्ष गिरिराज सिंह बारठ (नरेश) ने बताया कि कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। साथ ही दर्शनार्थियों के लिए करणी माता स्टूडियो चैनल के माध्यम से ऑनलाइन दर्शनों की व्यवस्था की जाएगी। हालांकि इस दौरान मंदिर के अंदर पूजा-पाठ विधि-विधान से यथावत चलते रहेंगे।
उधर नवरात्रि के दौरान कोविड एडवाइजरी की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के मद्देनजर प्रमुख मंदिरों में ऑनलाइन अथवा बड़े स्क्रीन के माध्यम से दर्शन व्यवस्था के सम्बंध में कलक्टर नमित मेहता और प्रमुख मन्दिर प्रतिनिधियों के बीच शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में विचार विमर्श हुआ।
मन्दिर प्रतिनिधियों ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच नवरात्रि के दौरान शहर के प्रमुख मंदिरों में बड़ी सख्या में दर्शनार्थियों के आने से कोरोना संक्रमण के फैलाव का खतरा बढ़ सकता है।

संबंधित पोस्ट

69 हजार शिक्षक भर्ती: अभ्यर्थियों ने सीएम आवास के बाहर किया प्रदर्शन

navsatta

कोविड पॉजिटिव हुए सहारा प्रमुख

navsatta

भीमराव अंबेडकर सांस्कृतिक केंद्र के शिलान्यास पर मायावती का तंज, बाबा साहेब के नाम पर ढोंग कर रही बीजेपी

navsatta

Leave a Comment