Navsatta
क्षेत्रीयमुख्य समाचारस्वास्थ्य

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 10 अप्रैल 2021

संवाददाता : गरिमा

कोविड-19 की आज की पॉजिटिव की संख्या
दिनांक 9 अप्रैल 2021 को प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 17 (देर रात) कुल – 17
आज शाम तक प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 164
कोविड – 19 की आज नेगेटिव प्राप्त की संख्या – 773
कोविड – 19 की आज रिकवर्ड प्राप्त रिपोर्ट की संख्या – 48
कोविड – 19 की आज जांच किये गए सैंपल की संख्या 619 आरटीपीसीआर, 1778 एंटीजेन, 9 ट्रूनेट, कुल 2406 सैंपल की जांच की गयी
कोविड – 19 की जांच के लिए जिले अभी तक कुल एकत्र किये गए सैंपल की संख्या – 549450
3885 लोगो के सैंपल रिपोर्ट आना शेष है
कुल पॉजिटिव केस – 6704
कुल नेगेटिव रिपोर्ट – 538861
एक्टिव केस – 861
रिकवर्ड केस – 5719
मृत्यु – 124
होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजो की संख्या – 482
एल – 2 कोविड -19 चिकित्सालय में इलाज किये जा रहे पॉजिटिव केस की संख्या – 67

आज जिले के 19 वैक्सीनेशन सेंटर्स/ब्लॉक में से सिर्फ 12 सेंटर्स/ब्लॉक में वैक्सीन लगाईं गई जिसमे तय लक्ष्य को प्राप्त करने में डीह 91.7 प्रतिशत वैक्सीन लगा कर प्रथम स्थान पर रहा, जिला अस्पताल रायबरेली (सीएचओ हॉल) 76.1 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर एवं डलमऊ 75प्रतिशत का लक्ष्य हासिल करके तीसरे स्थान पर रहा, वही सिर्फ 10.8 प्रतिशत वैक्सीनेशन करके शिवगढ़ सबसे पीछे रहा। गौरतलब है कि जिन 7 सेंटर्स/ब्लॉक में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया नहीं हुई उसका मुख्य कारण वैक्सीन की अनुपलब्धता है जिसकी आपूर्ति आज रात में जिले में पहुच जाएगी और कल से पुनः सभी 19 वैक्सीनेशन सेंटर्स/ब्लॉक में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा दी जाएगी जिससे कि वैक्सीनेशन प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके|

स्रोत: हेल्थ बुलेटिन/2020-21/10.04.2021 (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रायबरेली)

(फोटो साभार: आदित्य श्रीवास्तव, उम्र 12 वर्ष)

संबंधित पोस्ट

वैश्विक महामारी को परास्त करने के लिए, हमें अनुशासन की जरूरत: मोदी

navsatta

पराली से ईंधन बनाने वाला देश का सबसे बड़ा उत्पादक बना रिलायंस

navsatta

गोकरण घाट का औचक निरीक्षण कर लिया जायजा

navsatta

Leave a Comment