Navsatta
क्षेत्रीय

आइमा रायबरेली द्वारा मिक्सोपैथी का विरोध

कल दिनांक 7 फरवरी 2021 दिन रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायबरेली द्वारा मिक्सो पैथी के विरोध में भूख हड़ताल का आयोजन किया गया इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायबरेली के सचिव डॉक्टर मनीष त्रिवेदी ने यह बताया कि सरकार की एक नई नीति के तहत अन्य पैथियों के चिकित्सकों को एलोपैथी की सीमित प्रैक्टिस करने की छूट होगी इस प्रक्रिया में उन विभिन् पैथियों को मिलाकर काम करने की चेष्टा है जिसके अंतर्गत रोगों की उत्पत्ति एवं उन्हें इलाज करने के सिद्धांत ही पूर्णतया भिंन हैं जिस प्रकार से एक एलोपैथिक चिकित्सक को अन्य साथियों का ज्ञान नहीं होता उसी प्रकार से अन्य साथियों को एलोपैथी का ज्ञान नहीं होता जो कि स्वभाविक है यहां तक कि इस प्रावधान के अंतर्गत अन्य पैथियों को कुछ इस प्रकार के शल्य चिकित्सा करने की भी छूट होगी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायबरेली के मीडिया प्रभारी डॉक्टर मनीष चौहान ने यह बताया कि आज की भूख हड़ताल मिक्सोपैथी के विरोध में सफल रही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायबरेली के सभी चिकित्सकों ने इसमें अपनी सहभागिता प्रदान कर इस भूख हड़ताल को सफल बनाया उन्होंने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इस पद्विती को मिक्ससोपैथी का नाम दिया है एवं आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाली इस पैथी के विरोध में एक संवैधानिक लड़ाई की घोषणा की है इस कड़ी में आईएमए ने सेव हेल्थ केयर इंडिया मोमेंट अभियान के तहत देश भर की विभिन्न शाखाओं को दिशा निर्देश जारी किए हैं जिसके अंतर्गत पूरे भारत में बड़े पैमाने पर आंदोलन करने की अभियान को गति दी जा रही है इस समय इस रणनीति के तहत पूरे देश में एलोपैथिक डॉक्टर रिले हंगर स्ट्राइक को जो कि 1 फरवरी से 14 फरवरी तक है इस आंदोलन का उद्देश्य पूरी तरह से चिकित्सा व्यवस्था की शुद्धता को बचाने एवं आमजन के स्वास्थ्य से होने वाले खिलवाड़ को ना होने देने के रूप में है आम जनमानस से भी इस आंदोलन में सहयोग की अपेक्षा की गई है इस अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायबरेली के सभी चिकित्सकों ने भूख हड़ताल में समयानुसार

संबंधित पोस्ट

लखीमपुर खीरी: भारी बारिश के चलते शारदा और घाघरा नदी उफान पर, 150 गांव बाढ़ की चपेट में

navsatta

दुखी तीमारदार बोले अपने मरीज से ऊब चुके हो तो ले जाइए एल 2 हॉस्पिटल

navsatta

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 19 अप्रैल 2021

navsatta

Leave a Comment