Navsatta
Uncategorized

क्षेत्राधिकारी नगर ने तार तार की वर्दी की गरिमा

रायबरेली- उतर प्रदेश में राजनेताओ के पैरो में झुकना खाकी वर्दी के लिए कोई नयी बात नहीं है, सरकारे चाहे जो भी रही हो ये अनोखी शैली हमेशा देखने को मिली ही है| इसी क्रम में अपने कार्यशैली की वजह से सदैव चर्चा में बने रहने वाले रायबरेली के क्षेत्राधिकारी नगर डॉ अंजनी कुमार चतुर्वेदी एक बार फिर, 11 फरवरी को बने एक वायरल हुए विडियो के कारण चर्चा में आ गए है| 11 फरवरी को लखनऊ से प्रयागराज जाते समय प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव का काफिला रायबरेली में उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत करने के लिए रोका और उसी दरमियान क्षेत्राधिकारी नगर डॉ अंजनी कुमार चतुर्वेदी प्रसपा अध्यक्ष का स्वागत करने के लिए इतना लालायित हो गए कि उन्होंने पुलिस वर्दी की मर्यादा को दरकिनार कर एवं पुलिस आचरण नियमावली के विरुद्ध व्यवहार करते हुए शिवपाल यादव के पैरो में झुक कर उनका स्वागत किया और उनकी इसी करनी का विडियो बनकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद पूरे जिले के पुलिस विभाग में हडकंप मच गया है| जब इस बावत डॉ अंजनी से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने मामले पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए अपने पिता के इलावा किसी और के पैर न छूने की बात कहते हुए मसले को टालने की कोशिश की| फिलहाल तत्काल प्रभाव से क्षेत्राधिकारी नगर डॉ अंजनी कुमार चतुर्वेदी को उनके पद से अपदस्थ करके उन्हें पुलिस कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है और अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली को क्षेत्राधिकारी नगर के करनी की जांच करने का जिम्मा सौपा गया है|

संबंधित पोस्ट

SP और BSP का क्या है प्लान, मायावती के जन्मदिन पर हो सकता है ऐलान

Editor

विपक्ष ने EC को दी शिकायत, कहा- EVM से हटाया जाए BJP का नाम

Editor

लोहिया की धरती पर जरायम की नर्सरी

Editor

Leave a Comment