Navsatta
चर्चा में

CM योगी ने दिया 66 करोड़ खादी के मास्क बनाने का आदेश, गरीबों को मिलेगा मुफ्त

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 66 करोड़ ट्रिपल लेयर वाले स्पेशल मास्क (Triple Layer Special Mask) बनाने का आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार, इन मास्कों का निर्णाम खादी के कपड़े से होगा, जिसे असानी से धोने के बाद दोबारा भी उपयोग किया जा सकता है. खास बात यह है कि ये मास्क गरीबों को मुफ्त में दिया जाएगा. साथ ही अन्य लोगों के लिए इसे मामूली कीमत पर बेचा जाएगा. जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के हर नागरिक को दो-दो मास्क मिलेंगे. यदि लॉकडाउन समाप्त होता है तो भी एपेडमिक एक्ट के तहत सबको मास्क पहनना ही होगा. CM योगी के निर्देश के तहत बिना मास्क के घर के बाहर निकलने की बिल्कुल अनुमति नहीं होगी. दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कोरोना वायरस के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा करने के लिए अपने आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक की. इसके बाद उन्होंने यह आदेश दिया. साथ ही सीएम योगी ने COVID19 का मुकाबला करने के लिए सरकार के प्रयासों का समर्थन करने के लिए बसपा विधायकों को निर्देश देने के लिए बहुजन समाज पार्टी प्रमुख, मायावती को धन्यवाद दिया. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को विभिन्न पेंशन योजनाओं के 86 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में 871 करोड़ रुपए से अधिक की अग्रिम पेंशन राशि का ऑनलाइन ट्रांसफर किया था. अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित पेंशन, दिव्यांग पेंशन तथा कुष्ठावस्था पेंशन योजनाओं के 86 लाख 71 हजार 781 लाभार्थियों के खातों में 871.48 करोड़ रुपए की अग्रिम पेंशन राशि का ऑनलाइन ट्रांसफर किया. इसके अन्तर्गत प्रत्येक लाभार्थी के खाते में वित्तीय वर्ष के प्रथम दो माह की एकमुश्त पेंशन अन्तरित की गई है.’ सीएम योगी ने कही ये बात मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरी दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई लड़ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई में पूरा देश 21 दिनों के इस लॉकडाउन की कार्रवाई में सहभागी बन रहा है. गरीबों, वंचितों और निराश्रितों को प्रदेश सरकार द्वारा हरसम्भव सहायता दी जा रही है. वृद्धावस्था, निराश्रित महिला, दिव्यांगजन व कुष्ठावस्था पेंशन के

संबंधित पोस्ट

गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में सीएम योगी ने की कलश स्थापना

navsatta

कहीं अनिल अम्बानी न बन जाएं गौतम अडानी!

navsatta

एक देश एक चुनावः केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति कोविंद की अध्यक्षता में बनाई कमेटी

navsatta

Leave a Comment