Navsatta
खास खबर

कादीपुर में सार्वजनिक स्थलों पर वर्ल्ड कप फाइनल मैच देखने के लिए लगेंगे टेलीविजन

 

रमाकांत बरनवाल 

सुलतानपुर, (नवसत्ता) :– वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच इंडिया (भारत) व आस्ट्रेलिया के बीच होगा और जबसे यह तय हो गया कि मैच रविवार यानी 19 नवम्बर की दोपहर बाद दो बजे से गुजरात के अहमदाबाद स्थित ‘नरेन्द्र मोदी स्टेडियम’ में होगा जनपद वासियों का  उत्साह दोगुना हो गया तथा उस ऐतिहासिक परिदृश्य को देखने के लिए सभी की आंखें उस दिन व समय की प्रतीक्षा कर रही हैं व परिणाम क्या होगा इस पर भी गली दूकानों अपने अपने घरों तथा चौपालों में चर्चाएं  तेज हो गयी हैं। जहां सकारात्मक परिणाम के प्रति सभी आशान्वित हैं वहीं इंडिया को जीतने की भविष्यवाणी भी कर दिया गया जिससे खेल प्रेमियों को टानिक मिल गया और सभी के मन में परिणाम के पहले लड्डू फूटना शुरू हो गया।

सूत्रों के अनुसार विद्वान ज्योतिषाचार्य जगन्नाथ गुरु का कहना है कि भारत वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड कायम कर इतिहास रचने की ओर अग्रसर है व कहा कि शुभमान गिल विराट कोहली श्रेयस अय्यर के एल राहुल मो शमी जसप्रीत बुमरा जैसे खिलाड़ियों के पास शक्तिशाली यूरेनस वीनस और नेप्च्यून संरेखण हैं जो विश्वकप 2023 फाइनल में चमकने के लिए उनकी तत्परता का संदेश देते हैं और दोनों पक्षों की कुंडली के आधार पर भारत का पलड़ा भारी है।

फाइनल मैच को देखने की जिज्ञासाएं बढ़ चली है जिससे स्थान स्थान पर बड़े बड़े टेलीविजन(एल ई डी) भी लगाने की योजनाएं बनाया जाने लगा जिस क्रम में एक तरफ कादीपुर बस स्टेशन परिसर में कान्हा वेडिंग लान व जन उद्योग व्यापार मंडल कादीपुर नगर अध्यक्ष सन्तोष कुमार अग्रहरि के संयुक्त प्रयास से बड़ी एल ई डी का प्रवन्ध किया जा रहा है जहां लगभग सौ कुर्सियों व जल जलपान की व्यवस्था को अन्तिम रूप दिया जा रहा है वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद जायसवाल द्वारा विमला मार्केट के सामने सार्वजनिक टेलीविजन की व्यवस्था किया जा रहा है जिससे क्रिकेट प्रेमियों को अपने घरों के अलावा उक्त स्थलों पर फाइनल मैच देखने का अच्छा अवसर भी मिलेगा और इस ऐतिहासिक घड़ी के सभी गवाह भी बनने वाले हैं। लगभग सभी की यही कामनाएं हैं कि इस बार भारत खेल में भी विश्व विजेता बने।

संबंधित पोस्ट

नतीजों की निराशा से उबर कर लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटेगी कांग्रेस

navsatta

पंजाब कांग्रेस में कलह: विधायक दल की बैठक से पहले कैप्टन ने बुलाई मीटिंग

navsatta

विकसित देश-प्रदेश के लिए निवेश आवश्यक : मुख्यमंत्री

navsatta

Leave a Comment