Navsatta
खास खबर

नौ नवम्बर से ग्यारह नवंबर तक होंगे विजेथुआ में भव्य व ऐतिहासिक कार्यक्रम

आएंगे जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य, अनूप जलोटा, कैलाश खेर

रमाकांत बरनवाल 

सुलतानपुर( नवसत्ता) :-जनपद के सूरापुर बाजार के दक्षिण विजेथुआ हनुमान जी के प्रसिद्ध धाम पर हनुमान जन्मोत्सव के दिन जहां दीपोत्सव का आयोजन होगा वहीं बिजेथुआ धाम पर तीन दिवसीय  राम कथा व भजन संध्या का भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम संरक्षक सत्या माइक्रो कैपिटल लिमिटेड सी ई ओ विवेक तिवारी के अनुज गिरजेश तिवारी ने बताया कि आगामी 9 नवम्बर को प्रारम्भिक दिवस दोपहर दो बजे से चार घंटे तक पद्मविभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज का प्रवचन तथा सायंकाल 7 बजे से तीन घंटे तक पद्मश्री मालिनी अवस्थी द्वारा भजन संध्या होगा।10 नवम्बर को दोपहर साध्वी डा विश्वेश्वरी देवी द्वारा हनुमान जी की कथा व सायंकाल पद्मश्री मशहूर भजन गायक कैलाश खेर का भजन संध्या व अंतिम दिवस 11 नवम्बर को साध्वी डा विश्वेश्वरी देवी द्वारा हनुमान जी की कथा और सायंकाल 7 बजे से पद्मश्री अनूप जलोटा द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित होगा।गिरजेश तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री गण भी भाग लेंगे।

फिलहाल हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं जिसमें उक्त के अतिरिक्त क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम भी सहयोग में बराबर लगे हुए हैं।कुशनगरी में जहां हनुमान जी ने ‘कालनेमि राक्षस’ का वध किया था वही स्थान ‘विजेथुआ महाबीरन धाम’ के नाम से जाना जाता है। पिछले 42 वर्षों से इसी स्थान पर हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। गिरजेश तिवारी ने बताया कि आस्था का केंद्र विजेथुआ महावीरन में  वर्ष 1983 में पहली बार उनके ग्राम प्रधान पिता द्वारा हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया था जो लगभग प्रत्येक वर्ष आयोजित हो रहा है। उन्होंने कहा अब हनुमान जी हम सभी को सामर्थ्यवान बनाया  कि प्रति वर्ष भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे गिरजेश तिवारी ने हनुमानजी का दर्शन  पूजन भी किया व बताया कि अपना यह क्षेत्र पूरे विश्व में प्रसिद्ध है जिसका उल्लेख पुराणों में भी मिलता है तथा मन्दिर के बगल स्थित मकरी कुंड में स्नान करने से पाप खत्म हो जाते हैं जिसका वर्णन रामायण में हुआ है।

संबंधित पोस्ट

हिंदी की वरिष्ठ कवियित्री डॉक्टर चम्पा बेल्जियम में होंगी सम्मानित

navsatta

दिग्विजय के विवादित बयान पर शिवराज ने बोला हमला

navsatta

छह जिलों से अयोध्या धाम के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, योगी सरकार ने तय किया किराया

navsatta

Leave a Comment