Navsatta
खास खबर

जिलाधिकारी ने शिक्षक मारपीट मामले में जांच कमेटी बनाने के साथ शीघ्र रिपोर्ट दिए जाने का दिया आदेश

सुलतानपुर,(नवसत्ता ):– जनपद के कादीपुर तहसील स्थित एक विद्यालय में शिक्षक दिवस के ही दिन प्रधानाचार्य व शिक्षकों के बीच सिरफुटव्वल की घटना में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बना घटना की निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट शीघ्र भेजने व कमेटी के जांच पर ही आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है। उक्त जांच कमेटी में उपजिलाधिकारी कादीपुर महेंद्र कुमार श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी शिवम मिश्रा तथा जिला विद्यालय निरीक्षक को नामित करते हुए जांच रिपोर्ट शीघ्र सौंपने का आदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया जिससे पक्षों ने राहत की सांस लिया।

दूसरी तरफ कोतवाली पुलिस द्वारा पहले ही गणित शिक्षक सतीश मिश्रा को जेल भेजने की कार्यवाही से बीते दिवस नाराज़ छात्र छात्राएं आन्दोलित हो गयी थी व विद्यालय के सामने मुस्तफाबाद सरैया बाजार में मार्ग अवरूद्ध कर दिया व कोतवाली की ओर कूच कर दिया जिससे कोतवाली पुलिस के हाथ पांव फूल गए जिसपर उपजिलाधिकारी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी शिवम मिश्रा व प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सिंह ने कमान संभाली व छात्र छात्राओं को समझा-बुझा सम्मान पूर्वक उनके घरों तक छोड़ा।प्रकरण में कोतवाली पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने भी छात्र छात्राओं को सुरक्षित उनके घरों तक भेजने का निर्देश दिया जिसे मौके पर उपस्थित कोतवाली पुलिस तथा करौदीकला थानाध्यक्ष अकरम खान आदि ने इसे बखूबी निभाया भी।

मामला आगे तूल न पकड़े इस सम्बन्ध में अध्यक्ष व जिला मंत्री शिक्षक संघ सहित तमाम शिक्षकों ने घटना की निष्पक्ष जांच के साथ एकपक्षीय कार्रवाई न करने की मांग जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों से किया जिस क्रम में ही जिलाधिकारी ने जांच कमेटी बनाकर निष्पक्ष जांच का निर्देश दिया व गुरुवार की सायं उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने सरैया बाजार में एक सार्वजनिक बैठक आयोजित कर उपस्थित बाजार वासियों तथा छात्र छात्राओं के अभिभावकों व अगल बगल के सभी ग्राम प्रधानों तथा मौके पर पहुंचे कार्यकारी जिलाध्यक्ष शिक्षक संघ अजय बहादुर सिंह व रवीन्द्र सिंह माध्यमिक शिक्षक संघ (चेतनारायण गुट) से उक्त घटना में निष्पक्ष जांच किए जाने तथा जेल गए गणित शिक्षक सतीश मिश्रा की ओर से भी मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया व क्षेत्र में शांति सौहार्द का वातावरण बनाने का आग्रह किया जिसपर उपस्थित सभी ने प्रशासन द्वारा निष्पक्ष कार्रवाई में हस्तक्षेप न करने के लिए आश्वस्त किया व गणित शिक्षक के खिलाफ किए गए एकपक्षीय कार्यवाही पर पुनः विचार की मांग के साथ उन्हें न्याय दिलाने की मांग भी किया।

जनपद में शिक्षक दिवस पर ही मुस्तफाबाद सरैया के श्री रामदेव पान्डेय इन्टरमीडिएट कालेज में शिक्षकों के बीच हुए विवाद व मारपीट ने तूल पकड़ लिया था जिसे सुलझाने में पूरा प्रशासन लगा हुआ है।गणित शिक्षक के पिटने पर गणित के छात्र छात्राएं भी उद्वेलित हो गये जिससे विद्यालय परिसर का माहौल भी खराब होता गया तथा माहौल को ठीक रखने में प्रशासन ने शिक्षकों अभिभावकों तथा छात्र छात्राओं से शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील किया है। वहीं शिक्षक सतीश मिश्रा की शिक्षक पत्नी प्रतिमा मिश्र व उनकी 7 वर्षीय बेटी विद्यालय परिसर में न्याय होने तक धरने पर बैठ गयी हैं तथा प्रशासन का पूरा सहयोग किए जाने के लिए आश्वस्त भी किया। वहीं पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा। प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सिंह ने कहा कि सभी धैर्य बनाए रहें जिससे घटना की निष्पक्ष जांच हो सके व आगे की कार्यवाही किया जा सके।

संबंधित पोस्ट

Pakistan: इमरान खान ने जमकर की मोदी सरकार की तारीफ

navsatta

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट परिसर में चली एके-47, मचा हड़कंप

navsatta

रामायणकालीन पात्रों के नाम पर होंगे अयोध्या के छह प्रवेश द्वार

navsatta

Leave a Comment