Navsatta
क्षेत्रीयशिक्षा

चन्द्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय बनेगा विश्वविद्यालय : पवन सिंह चौहान

मनाया गया समाजवादी संत श्रद्धेय भगवती सिंह का 91वां जन्मदिवस।

बख्शी का तालाब,(नवसत्ता ):– प्रख्यात समाजवादी चिंतक गांधी- लोहिया, राज नारायण, चंद्रभानु गुप्त के लोकतंत्र के सपनों को आजीवन साकार करने वाले जमीनी जन सेवक एवं जनप्रिय नेता भगवती सिंह का 91वां जन्मदिवस धूमधाम के साथ चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के परिसर में मनाया गया। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बाबू भगवती सिंह के जन्म दिवस पर मां चंद्रिका देवी के पावन स्थल पर हवन पूजन भगवती सिंह जन्मदिवस समिति के द्वारा किया गया। उसके बाद बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज में उनकी प्रतिमा पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ के के शुक्ला एवं उनके सभी शिक्षकों तथा कर्मचारियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय मे प्रबंधक डॉ तेज प्रकाश सिंह एवं अध्यक्ष डॉ फिदा हुसैन अंसारी तथा अध्यक्ष शिक्षा समिति महेंद्र सिंह ‘झीन बाबूजी’ के साथ महाविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने उनकी मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की।

एस आर कॉलेज के चेयरमैन एवं एमएलसी सीतापुर पवन सिंह चौहान ने बताया की बाबू भगवती सिंह शिक्षा के पुजारी थे उन्होंने सपना देखा था कि चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय को विश्वविद्यालय बनाया जाए उनके इस सपने को हम सब लोग मिलकर जरूर पूरा करेंगे। पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा कि बाबूजी सच्चे समाजवादी थे और वह कार्य पर विश्वास रखते थे शीघ्र ही उनकी मूर्ति लखनऊ में स्थापित की जाएगी। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भजन का आयोजन हुआ कृषि महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने भजन के माध्यम से बाबू भगवती सिंह जी को याद किया । श्रद्धेय भगवती सिंह विचार मंच द्वारा एक दर्जन से अधिक विद्यालयों में कराई गई प्रतियोगिताओं में छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कार वितरित किये गये। बाबूजी के जीवन पर पंडित नंदकिशोर शर्मा द्वारा बनाई गई टेली फिल्म दिखाई गई ।

दृष्टि सामाजिक संस्थान, लखनऊ में दृष्टिहीन मूकबधिर एवं अनाथ बच्चों को भोजन कराया जाएगा। श्रद्धेय भगवती सिंह के जन्मदिवस पर पूर्व सांसद सुशीला सरोज, रुद्र विनायक यादव, देवी बख्स सिंह, अजय रतन सिंह चौहान, शैलेंद्र सिंह, वरिष्ठ पत्रकार नागेंद्र सिंह चौहान, बाबू भगवती सिंह स्मृति टेस्ट के अध्यक्ष बलबीर सिंह राठौड़, शिव कुमार सिंह, बाबूजी के पुत्र हृदेश कुमार सिंह पुत्र बधू सुषमा सिंह, महामंत्री बैजनाथ रावत, निदेशक प्रो योगेश कुमार शर्मा प्राचार्य, प्रो गजेंद्र सिंह, प्रशासनिक अधिकारी शिवमंगल चौरसिया, डीपी सिंह, प्रबंध समिति के सदस्य आर पी सिंह, दिनेश कुमार सिंह, गणेश रावत सहित बाबूजी के अनुयायियों ने हिस्सा लिया। राष्ट्रवादी कवि योगेश सिंह चौहान द्वारा लिखित ध्रुवतारा पुस्तक का विमोचन भी किया गया। मंच का संचालन संयुक्त रूप से राष्ट्रीय कवि योगेश चौहान एवं दुर्गेश कुमार सिंह ने किया। योगेश चौहान ने कहा भगवती सिंह भगवान का रूप थे उन्होंने सबके लिए कार्य किया उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में एवं किसानों के लिए काफी काम किए जिनकी बहुत लंबी सूची है। सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन बाबू भगवती सिंह स्मृति ट्रस्ट के अध्यक्ष बलवीर सिंह राठौड़ ने किया।

संबंधित पोस्ट

जनपद में सेनेटाइजेशन का कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण शत-प्रतिशत की ओर अग्रसर: ईओ

navsatta

अमेठी के दशरथ मांझियों का टूट जाएगा सपना,टीला काटकर खेल का मैदान बनाने वाले अतीत को कोस रहे हैं

navsatta

मकान बनवाने के नाम पर रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो वायरल

navsatta

Leave a Comment