Navsatta
अपराधक्षेत्रीयखास खबरराज्य

मकान बनवाने के नाम पर रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो वायरल

अनुभव शुक्ला

रायबरेली, नवसत्ता: आज यहां उस समय हड़कंप मच गया, जब सलोन तहसील क्षेत्र में तैनात लेखपाल के घूस लेने का वीडियो वायरल हुआ।
बताया जा रहा है कि तहसील में तैनात लेखपाल राम विशाल ने ग्राम समाज की भूमि पर अवैध मकान बनवाने के नाम पर रिश्वत ले लिया। जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही सलोन तहसील में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि जब इस बाबत रिश्वत लेने के आरोपी लेखपाल राम विशाल से जानकारी ली गई तो उन्होंने मामले से पल्ला झाड़ लिया।
अब देखना यह है कि क्या इस मामले में जिम्मेदार करेंगे प्रभावी कार्यवाही या फिर स्पष्टीकरण मांगने तक ही सिमट कर रह रह जायेगा, यह पूरा मामला….?

स्पष्टीकरण के बाद मामले में करेंगे कार्रवाई: तहसीलदार
इस मामले के बावत जब तहसीलदार सलोन अजय कुमार से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें सामने से तो चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा है किंतु पिछे से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ये लेखपाल राम विशाल ही हैं जिसमें किसी गांव में अतिक्रमण के नाम पर रिश्वत लेने की बात सामने आ रही है किंतु अभी तक किसी के द्वारा मामले कि शिकायत नहीं आयी है मैं सम्बन्धित लेखपाल से स्पष्टीकरण मांग कर मामले में प्रभावी कार्यवाही करुंगा।

संबंधित पोस्ट

सभी जिलों में कहीं न हो दवाओं, विशेषज्ञों और टेक्नीशियन की कमी: मुख्यमंत्री

navsatta

ब्लैक फंगस से बचने के लिए बरतें जरूरी सावधानी

navsatta

दो साल से फायर की एनओसी नहीं तो कैसे बन गई सैकड़ों इमारतें

navsatta

Leave a Comment