Navsatta
खास खबरचर्चा मेंचुनाव समाचारदेशमुख्य समाचार

मानसून सत्रः विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव पर तुरंत चर्चा के लिए अड़ा, सदन सोमवार तक स्थगित

नई दिल्ली,नवसत्ताः मानसून सत्र में मणिपुर के मुद्दे को लेकर सातवें दिन भी लोकसभा और राज्यसभा में गतिरोध जारी है। इसे लेकर आज दोनों में जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा की कार्यवाही शुरु होते ही विपक्ष ने नारेबाजी शुरु कर दी। इसके साथ ही विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने अविश्वास प्रस्ताव पर तुरंत चर्चा की मांग की। इसी बीच सभापति जगदीप धनखड़ और टीएमसई सांसद डेरेक ओब्रायन के बीच बहस के बाद इसे 31 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया। आज केवल 45 मिनट ही संसद चल पाई। दूसरी तरफ राज्यसभा से निलंबित सांसद संजय सिंह ने आज भी संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।

लोकसभा में ध्वनिमत से तीन विधेयक पारित
दूसरी तरफ लोककसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच खान एवं खनिज (संशोधन एवं विनियमन) विधेयक 2023, नेशनल नर्सिंग एवं मिडवाइफ कमीशन विधेयक, 2023 और नेशनल डेन्टल कमीशन विधेयक, 2023 ध्वनिमत से पारित किये गये। कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने खान एवं खनिज (संशोधन एवं विनियमन) विधेयक 2023 सदन में पेश किया, जिसे मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे और नारेबाजी के दौरान ध्वनिमत से पारित किया गया। इसी बीच, जोशी ने कहा कि यह महत्वपूर्ण विधेयक है और यह ‘गेम चेन्जर’ हो सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में कोयला क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि एनर्जी क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाना है, इसके लिए अनेक जरूरी कार्य करने होंगे। मोदी सरकार के कार्यकाल में खनिज राजस्व में भारी बढ़ोतरी हुई है। सदन में नेशनल नर्सिंग एवं मिडवाइफ कमीशन विधेयक 2023 और नेशनल डेन्टल कमीशन विधेयक 2023 पेश करते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि आमजन से जुड़े ये बहुत महत्वपूर्ण विधेयक हैं। इनके पारित होने से जनता को बहुत सहूलियतें होंगी। विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच ही तीनों विधेयक ध्वनिमत से पारित कर दिये गये।

संबंधित पोस्ट

हमें राजनीति में जिसकी जरूरत थी उसे भाजपा ने नियंत्रित कर रखा थाः राहुल गांधी

navsatta

महाराष्ट्र में भी हटेंगे लाउडस्पीकर, मेयर किशोरी पेडनेकर बोलीं- कानून सबके लिए एक

navsatta

देशवासियों की आकांक्षाओं एवं सपनों का प्रतीक बन गई है भाजपाःमोदी

navsatta

Leave a Comment