Navsatta
खास खबरदेशमुख्य समाचार

बस में आग लगने से 25 की मौत, सीएम मृतक के परिजनों को देंगे पांच लाख का मुआवजा

 मुम्बई, नवसत्ताः  महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार देर रात एक बस में आग लग जाने से 25 यात्रियों की जलकर मौत हो गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आस पास के लोगों को यह सूचना दी।

वहीं पुलिस अधिकारी  ने बताया कि एक निजी ट्रैवल्स की नागपुर से पुणे जा रही  बस बुलढाणा जिले के सिंदखेडराजा के पास देर रात करीब 1.30 बजे एक डिवाइडर से टकरा गई जिससे बस का टायर फट गया और बस खंभे से टकरा गई जिस वजह से बस में  आग लग गई। उन्होंने बताया कि बस में कुल 33 यात्री सवार थे, जिनमें से 25 की जलकर मौके पर ही  मौत हो गई।

मृतकों में तीन बच्चे भी है। उन्होंने बताया कि जीवित बचे आठ यात्रियों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वे सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि यात्रियों में से कई नागपुर, वर्धा और यवतमाल के थे।

वहीं  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दुखद दुर्घटना में जान गंवाने वाले 25 लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और प्रत्येक मृतक के रिश्तेदार के लिए पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की।

 

संबंधित पोस्ट

एमएलसी चुनाव के दूसरे चरण के लिए भाजपा ने घोषित किए छह प्रत्याशी

navsatta

नए साल पर खुशखबरी, एलपीजी गैस सिलिंडर 102.50 रुपए सस्ता हुआ

navsatta

मणिपुर के सीएम ने इस्तीफा देने से किया इन्कार…

navsatta

Leave a Comment