Navsatta
खास खबरदेशफाइनेंसमुख्य समाचारव्यापार

नए साल पर खुशखबरी, एलपीजी गैस सिलिंडर 102.50 रुपए सस्ता हुआ

नई दिल्ली,नवसत्ता: साल 2021 में महंगाई की मार झेल रहे आमजन के लिए नये साल की शुरूआत थोड़ी राहत भरी रही. पेट्रोलियम-गैस कंपनियों ने आज कॉमर्शियल उपयोग के गैस सिलेण्डर की कीमतों में 102.50 रुपए की राहत दी है. यानि आज से कॉमर्शियल उपयोग का 19 किलोग्राम का गैस सिलेण्डर 2013.50 रुपए में मिलेगा.

हालांकि घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इससे पहले 1 दिसंबर 2021 को 19 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की कीमत में 100 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी. उसके बाद दिल्ली में यह कीमत 2101 रुपए हो गई थी. उससे पहले 1 नवंबर को भी कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत में 266 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी, जिसके बाद यह कीमत 2000.50 रुपए पर पहुंच गई थी.

14 किलोग्राम वाले सिलिंडर में कोई बदलाव नहीं

14 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत में हर महीने की पहली तारीख को बदलाव होता है. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर तेल कंपनियां महीने के बीच में भी कीमत में कटौती या बढ़ोतरी करती हैं.

2012-13 के बाद कीमत सबसे ज्यादा

2012-13 के बाद 19 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर का यह सबसे महंगा रेट था. उस साल कमर्शियल गैस सिलिंडर का रेट 2200 रुपए तक पहुंच गया था. आज कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत में राहत मिली है. हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर और 5 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की कीमत में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है.

केवल कमजोर लोगों को मिलेगी सब्सिडी

अब एलपीजी रसोई गैस पर सब्सिडी केवल आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों को ही देने की तैयारी की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक सरकार एलपीजी रसोई गैस सब्सिडी के नए दिशा निर्देश जारी करने की तैयारी कर रही है. इसको लेकर फरवरी में पेश होने वाले बजट में ऐलान संभव है. इसके बाद एलपीजी रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी सिर्फ कमजोर आर्थिक वर्ग में आने वाले लोगों को ही दी जाएगी.

कीमत में अचानक आए बदलाव का असर कंपनियों पर होगा

इसके अलावा इन नए दिशा-निर्देशों के तहत सरकार का प्रस्ताव है कि कीमतों में अचानक बढ़ोतरी होने पर उसका भार तेल कंपनियां ही उठाएंगी. दाम घटने पर नुकसान की भरपाई भी एचपीसीएल, बीपीसीएल और आईओसी जैसी तेल कंपनियां ही करेंगी.

मौजूदा समय में, बाजार में कीमत और वास्तविक दाम में करीब 250 रुपए का अंतर है. इसके साथ सरकार बजट में एलपीजी सब्सिडी में भारी कटौती की तैयारी में भी है. इसके लिए पेट्रोलियम मंत्रालय ने सब्सिडी से संबंधित एक प्रस्ताव तैयार किया है. इसके तहत, पेट्रोलियम मंत्रालय ने सिर्फ 6000 करोड़ रुपए की सब्सिडी देने की बात की है. सरकार ने वित्त वर्ष 2022 के लिए सब्सिडी के तहत 14,073 करोड़ आवंटित किए हैं.

किस शहर में कितना दाम

19 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की कीमत मुंबई में 1948.50 रुपए, कोलकाता में 2076 रुपए और चेन्नई में 2131 रुपए है. कल तक यह भाव दिल्ली में 2101 रुपए, कोलकाता में 2177 रुपए, मुंबई में 2051 रुपए और चेन्नई में 2234.50 रुपए था.

संबंधित पोस्ट

धर्म व कर्म की उपेक्षा से पूरी दुनिया बनी युद्ध का मैदान : ब्रह्माकुमारी गीता बहन

navsatta

इंडियन म्यूजिक चार्ट पर ‘परम सुंदरी’ अपनी जगह बनाने को है तैयार!

navsatta

अखिलेश ने मानी हार, उच्च सदन की दो सीटों पर बीजेपी की जीत तय !

navsatta

Leave a Comment