Navsatta
अपराधखास खबरराज्य

मध्य प्रदेश: बस और ट्रॉली की टक्कर में 15 लोगों की मौत, 40 घायल

रीवा,नवसत्ता: मध्यप्रदेश के रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र में बस और ट्रक की बीच हुयी जबर्दस्त भिडंत में बस सवार पंद्रह यात्रियों की मौत हो गयी और चालीस से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को रीवा के संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय लाया गया है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार रीवा से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की ओर जा रही बस कल देर रात्रि सोहागी पहाड़ पर एक ट्रक में पीछे से टकरा गयी. दुर्घटना में चौदह यात्रियों की घटना स्थल पर मौत हो गयी और एक अन्य ने रीवा लाते समय रास्ते में दमतोड़ दिया. वहीं दुर्घटना में चालीस से अधिक यात्री घायल हो गए, जिन्हें रीवा के संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि बस जबलपुर से उत्तरप्रदेश के प्रयागराज जा रही थी, जिसमें हैदराबाद से मजदूरी कर दीपावली के पर्व के चलते अपने घर लौट रहे लोग सवार हुए थे. मृतकों में सभी पुरुष बताए गए हैं, जिनकी पहचान अभी नहीं हो सकी है. वहीं, घायलों का इलाज किया जा रहा है.

यूपी के सीएम योगी ने जताया दुख

इस हादसे पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान से बात करके घायलों का बेहतर इलाज किए जाने का निवेदन किया है और मृतकों के पार्थिव शरीरों को उत्तर प्रदेश तक पहुंचाने की भी बात की है. इसके अलावा सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और गंभीर घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता दिए जाने का निर्देश दिया है.

मध्य प्रदेश के सीएम ने भी जताया दुख

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी इस हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है. उन्होंने आज सुबह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की और उन्हें घटना से अवगत कराया है. यात्रियों के पार्थिव शरीर को एमपी सरकार यूपी के प्रयागराज भेजेगी. इस बात की जानकारी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने दी है.

संबंधित पोस्ट

छह महीने बाद सूबे की नई सरकार भ्रष्टाचारी और घोटालेबाज मंत्रियों अफसरों को भेजेगी जेल: संजय सिंह

navsatta

कांग्रेस ने 2 हफ्ते के लिए रद्द की सभी रैलियां

navsatta

अयोध्या धाम में वॉल पेंटिंग से लेकर रेत शिल्प पर उकेरे जा रहे भगवान राम

navsatta

Leave a Comment