Navsatta
खास खबरविदेश

Pakistan: पाकिस्तान में बड़ा हादसा, सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, दो मेजर समेत छह जवानों की मौत

नई दिल्ली,नवसत्ता: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हादसे में पाकिस्तानी सेना के दो मेजर समेत छह जवानों की मौत हो गई है.

सेना के जनसंपर्क विभाग ने एक बयान जारी कर बताया कि बलूचिस्तान क्षेत्र में हरनाई के पास एक उड़ान मिशन के दौरान हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. दुर्घटना का कारण नहीं बताया गया.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक देश के दक्षिण-पश्चिम इलाके में रविवार देर रात दुर्घटनाग्रस्त हुए एक पाकिस्तानी सैन्य हेलीकॉप्टर में सवार दो अधिकारियों सहित छह कर्मियों की मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक, हेलीकॉप्टर में दो पायलट भी सवार थे, जो अपनी जान बचाने में कामयाब हुए.

हादसे में मरने वालों में दोनों मेजर की पहचान 39 वर्षीय मेजर खुर्रम शहजाद और 30 साल के मेजर मुहम्मद मुनीब अफजल के रूप में हुई है. इसके अलावा 44 वर्षीय सूबेदार अब्दुल वाहिद, 27 वर्षीय सिपाही मुहम्मद इमरान खान, 30 वर्षीय नायक जलील और 35 वर्षीय सिपाही शोएब मृतकों में शामिल हैं.

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने अभी तक दुर्घटना के कारणों के बारे में जानकारी नहीं दी है, जो बलूचिस्तान में इसी तरह की घटना के एक महीने से अधिक समय बाद हुई थी.

दरअसल, अगस्त में भी एक पाकिस्तानी सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था. इस हादसे में भी सेना के छह जवानों की मौत हुई थी. उड़ान भरते-भरते यह हेलीकॉप्टर अचानक से लापता हो गया था. एक दिन बाद यह मूसा गोथ, विंडार, लासबेला में मिला था. यह शाम करीब साढ़े पांच बजे क्वेटा से कराची जाते समय लापता हो गया था.

संबंधित पोस्ट

दो महिला लेखपालों की दबंगई का वीडियो वायरल

navsatta

सूरजमुखी की खरीद को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों की सरकार ने मानी मांग

navsatta

भैनापुर में एक साथ 16 लोग मिले कोरोना पाज़िटिव, शासन प्रशासन में मचा हड़कंप

navsatta

Leave a Comment