Navsatta
खास खबरराज्यस्वास्थ्य

भैनापुर में एक साथ 16 लोग मिले कोरोना पाज़िटिव, शासन प्रशासन में मचा हड़कंप

राय अभिषेक/अनुभव शुक्ला

सलोन रायबरेली: नवसत्ता ने कल जिले के सभी सीएचसी अधीक्षकों से बात करके उनकी कोरोना जांच और टीकाकरण की तैयारियो और ज्यादातर गाँवों में मिल रहे असहयोग के बारे में आज के एडिशन में लिखते हुए चेताया था कि अगर सामायिक समस्या को देखते हुए अगर स्वास्थ्य विभाग, प्रशाशन, जनप्रतिनिधि और सामाजिक संस्थानों को मिलाकर अगर सही रणनीति बनाकर त्वरित क्रियान्वन नहीं किया गया तो जल्द ही सारे कागज़ी आंकड़े धरे के धरे रह जायेंगे और कोरोना संक्रमण के इतने ज्यादा मसले हमारे गाँवों से निकलेंगे कि उन्हें संभालना मुश्किल हो जायेगा| और आज सुबह सुबह ही लोगो के उठने के पहले जिले के सलोन तहसील के छतोह ब्लाक में आने वाले भैनापुर गाँव में 16 लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया|

https://fb.watch/5MTDLtP1Tj/ (खबर देखने के लिए लिंक क्लिक करे)

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम गाँव गाँव जाकर जांच कर रही है जबकि ज्यादातर जगहों पर उन्हें स्थानीय निवासियों के प्रतिरोध और असहयोग का सामना करना पड़ रहा है इसी क्रम में दिनांक 25 मई 2021 को नसीराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम भैनापुर गाँव में जांच करने गई जिसकी रिपोर्ट आज प्रातः आई और उसी रिपोर्ट में 5 परिवारों के 16 लोग कोरोना से संक्रमित निकले| जिसके पश्चात सीएचसी अधीक्षक डॉ आनंद शंकर के तत्वाधान में स्वास्थ्य विभाग व पुलिस कि टीम मौके पर पहुंची और संक्रमित लोगो की पुनः जांच की गयी जिसमे उनगे बिना लक्षण के संक्रमित पाया गया|  उन्हें दवाइयां आदि देकर उनके घर में ही आइसोलेट कर दिया गया तथा प्रत्येक घरों को सैनेटाइज भी करवाया गया|  गांव के ज्यादातर लोग स्वास्थ्य परीक्षण करवाने से बचने के लिए दहशत में आकर घरों में ताले मारकर बाहर भाग गए जिससे स्वास्थ विभाग की टीम को टीम गांव में बैठकर उनका इन्तजार करती रही पर ग्रामीण दहशत से अपने घरों में आने से डर रहे थे।

लोग डरे नहीं बेझिझक कोविड टेस्ट करवाएं – सीएचसी अधीक्षक

छतोह ब्लाक के सीएचसी अधीक्षक डॉ आनन्द शंकर ने कहा कि ग्रामीण कोविड टेस्ट करवाने से बिल्कुल न डरें, गांव के ग्रामीण निसंकोच अपना कोविड टेस्ट करवाएं जो लोग कोरोना पाज़िटिव पाए गए हैं उन पर बराबर स्वास्थ्य विभाग नजर रखेगा उन्हें उन्ही के घरो में आइसोलेट कर दिया गया है| हम आपके ही स्वास्थ्य की जांच के लिए आये है और हमें सहयोग करे|

क्या कहते है जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि हमारी पूरी टीम ने मौके पर पहुच कर सभी की जांच की है और लगभग 70 अन्य लोगो की जांच कर पायी है| ज्यादातर लोग घरो को बंद करके भ्रांतियों की वजह से चले गए जबकि उन्हें डरना नहीं चाहिए और जांच और टीकाकरण के लिए आगे आना चाहिए| हम इस परिस्थिति से आगे निबटने के लिए नव निर्वाचित प्रधानो और जनप्रतिनिधियों से बात कर रहे है की वे सभी अपने अपने क्षेत्र में लोगो को समझाए जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोग जांच और टीकाकरण के लिए आगे आये|

संबंधित पोस्ट

बरेली में टैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत

navsatta

दबंग ठेकेदार ने नगर निगम के कर्मचारी के साथ की मारपीट

navsatta

योजक बनकर कार्य करें शोधार्थी, आपके थोड़े प्रयास से समाज उठ खड़ा होगा : मुख्यमंत्री

navsatta

Leave a Comment