Navsatta
खास खबरचुनाव समाचारदेश

Presidential Election: राष्ट्रपति चुनाव का मतदान जारी, पीएम मोदी व मनमोहन सिंह समेत कई दिग्गजों ने डाला वोट

नई दिल्ली,नवसत्ता: राष्ट्रपति चुनाव 2022 के लिए वोटिंग जारी है. देश के 16वें राष्ट्रपति के चयन के लिए आज करीब 4,800 निर्वाचित सांसद और विधायक मतदान कर रहे हैं. एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष के यशवंत सिन्हा के बीच मुकाबला है.

इसी बीच झारखंड विधानसभा परिसर में पहला वोट एनडीए विधायक अनंत ओझा ने डाला. राज्य में 81 विधायक और 20 सांसद (राज्यसभा व लोकसभा मिलाकर) हैं. इससे पहले राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन परिसर में वोट डाला.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने डाला वोट

पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस सांसद मनमोहन सिंह ने संसद में भारत के राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में वोट डाला.

असम में क्रॉस वोटिंग का आरोप

असम के एआईयूडीएफ विधायक करीमुद्दीन बरभुइया ने कांग्रेसी विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कल कांग्रेस की बैठक हुई थी, उसमें केवल 2-3 विधायक ही शामिल हुए थे. केवल जिला अध्यक्ष ही मौजूद थे. विधानसभा में बैठक की क्या आवश्यकता थी? स्पष्ट करें कि कांग्रेस क्रॉस वोटिंग कर रही है?

गुजरात से एनसीपी विधायक ने द्रौपदी मुर्मू को दिया वोट

गुजरात के कुटियाना विधानसभा से एनसीपी विधायक कांधल एस जडेजा ने कहा है कि उन्होंने एनडीए के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट दिया है.

दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह ने किया मतदान

दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह ने मतदान किया है. वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व शर्मा ने भी वोट डाला है.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने वोट डाला

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया.

तेजस्वी यादव ने यशवंत सिन्हा का किया समर्थन

बिहार में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने पहले भी यशवंत सिन्हा को समर्थन दिया है. आज बिहार में सभी विपक्ष के लोग उनके पक्ष में मत कर रहे हैं. हम चाहेंगे कि जो देश में अराजकता का माहौल है जहां संविधान और लोकतंत्र पर खतरा है, वहां एक ऐसा राष्ट्रपति आए जो हर चीज को संभाले और देखे.

भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने संसद भवन में डाला वोट

भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने संसद में भारत के नए राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, मंत्रियों और विधायकों ने डाला वोट

छत्तीसगढ़ में विधानसभा के अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा परिसर में मतदान प्रक्रिया जारी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, कोंडागांव क्षेत्र से कांग्रेस विधायक एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू अपने-अपने वोट डाल चुके हैं.

गौरतलब है कि 21 जुलाई को ये बात साफ हो जाएगी कि देश का अगला राष्ट्रपति कौन होगा. इस चुनाव के लिए वोटिंग आज सुबह 10 बजे शुरू हुई है. राज्यों की विधानसभा और संसद में विधायक, लोकसभा सांसद और राज्यसभा सांसद वोट डाल रहे हैं. वोटिंग का टाइम सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक है और ये वोटिंग बैलेट पेपर से हो रही है.

संबंधित पोस्ट

प्रशिक्षण में अनुपस्थित 159 निर्वाचन कार्मिक 9 अप्रैल को प्रशिक्षण न लेने पर एफआईआर दर्ज कराकर करे कार्यवाही: डीएम

navsatta

सीएम फेलोशिप के शोधार्थियों को सरकारी सेवा में मिलेगा वेटेज

navsatta

उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (पंजी) के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर के निधन पर शोक सभा का आयोजन

navsatta

Leave a Comment