Navsatta
खास खबरराज्य

उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (पंजी) के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर के निधन पर शोक सभा का आयोजन

विपिन कुमार शर्मा

देवरिया, नवसत्ता : उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (पंजी)देवरिया इकाई के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन कर मृत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन व्रत रखा। लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार कौशल किशोर का आज निधन हो गया। श्री किशोर कई दिनों से कोरोना से पीड़ित थे। उन्नाव के मूल निवासी कौशल किशोर राजधानी में पिछले 50 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत थे । कौशल किशोर ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत दैनिक नव जीवन से किया। उसके उपरांत उन्होंने स्वतंत्र भारत, पंजाब केसरी सहित कई समाचार पत्रों में कार्य किया था ।वह दैनिक स्वदेश चेतना के संपादक भी रहे थे । कौशल किशोर विगत 8 वर्षों से उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पंजीकृत के प्रदेश अध्यक्ष थे। इंडियन जर्नलिस्ट्स यूनियन के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रहे थे। कौशल किशोर राम मनोहर लोहिया के निजी सचिव रहे नंदकिशोर के छोटे भाई थे ।कौशल किशोर का असामयिक निधन हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में एक खाली स्थान कर गया है । कौशल किशोर के निधन पर कई पत्रकार संगठनों ने दुख व्यक्त किया है।
शोक व्यक्त करने वालों में उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (पंजी) देवरिया इकाई के पदाधिकारियों एवं सदस्यों में संयोजक डॉ शशिधर मिश्र, जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास्तव, प्रदेश कोषाध्यक्ष अरुण कुमार राव, विपिन कुमार शर्मा, अशोक मिश्रा, अनुग्रह नारायण शाही, अरविंद पांडे, संदीप तिवारी, दिनेश प्रताप सिंह, डॉ सुमन राव, मनीष मल, ऋषि कांत मिश्र, ओमकार मणि त्रिपाठी, अमिताभ रावत,शशिकांत मिश्र, दीपक पाठक, संतोष विश्वकर्मा, ओम प्रकाश मणि, राकेश चंद्र तिवारी, डॉ सुमन राव, हरेंद्र पाल, राजेश मौर्य, सत्य प्रकाश शुक्ला एवं सिद्धार्थ पाठक आदि लोगों ने मृत आत्मा की शांति के लिए एक शोक संवेदना व्यक्त किया एवं इस दुख की घड़ी में परिवार को हिम्मत देने के लिए भगवान से प्रार्थना की।

संबंधित पोस्ट

सेंसेक्स 502 अंक और निफ्टी 134 अंक की गिरावट के साथ हुआ बंद

navsatta

भवानीगढ़ के वार्ड नं 10 की मतगणना हुई सम्पन्न, लोकनाथ मौर्या ने हनोमान मौर्या को 10 मतों से किया पराजित

navsatta

यूपी टीईटी पेपर लीक के बाद 23 से ज्यादा लोग गिरफ्तार, एक महीने के अंदर दोबारा कराई जाएगी परीक्षा

navsatta

Leave a Comment