Navsatta
ऑफ बीटक्षेत्रीयखास खबर

फैशन शो के जरिए निफ्ट के छात्र-छात्राओं ने किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन

रायबरेली,नवसत्ता: राजधानी में हुए फैशन शो में रायबरेली स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन टेक्नोलॉजी के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया. फैशनोवा 2022 कार्यक्रम के अंतर्गत हुए फैशन शो में प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया.

राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान, रायबरेली जो कि वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार का सांविधिक निकाय है, के बैच वर्ष 2020-22 फैशन प्रबन्धन विभाग का ग्रेजुएशन रिसर्च प्रोजेक्ट रविवार को गोल्डन ब्लॉजम इम्पीरियल रिजॉट्र्स, फैजाबाद रोड, लखनऊ में आयोजित किया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन सुबह 11:45 बजे विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार सिन्हा, चेयरमैन एवं प्रबंधन निदेशक, ट्रूप कंफ्ट्र्स लिमिटेड, कानपुर भारत सरकार का उपक्रम, रक्षा मंत्रालय तथा प्रोफेसर गौरव अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.

फैशन प्रबन्धन विभाग के 28 विद्यार्थियों में से 06 सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों ने अपने प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन किया जिनमें अनन्या गुप्ता, उरूसा सिद्धिकी, अभिनव आशीष, रेशमा रवि, सिद्धार्थ गुप्ता, श्रीया मिश्रा थे.

फैशन प्रबन्धन विभाग के ग्रेजुएशन रिसर्च प्रोजेक्ट अवार्ड्स निम्नलिखित विद्यार्थियों को विशिष्ट अतिथि तथा निदेशक डा. भारत साह ने प्रदान किया गया. विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार सिन्हा ने कहा कि सैनिकों हेतु तथा विभिन्न प्रकार कि सुविधावों सहित आरामदायक वस्त्रों के डिजाइन हेतु निफ्ट से एक एमओयू साइन हुआ है तथा निफ्ट के विद्यार्थियों द्वारा देश के विकास में सहयोग करने को कहा तथा उनके उज्वल भविष्य कि कामना की.

विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर गौरव अग्रवाल ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र मे आरामदायक ब्रीदिंग मटेरियल के बने परिधानों की आवश्यकता है, निफ्ट इसमें सहयोग कर सकता है.

संबंधित पोस्ट

सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ टिप्पणी करना भारी पड़ा किरेन रिजिजू को: मंत्रालय बदला

navsatta

जनपद में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु टीम 9, स्वास्थ्य व अन्य अधिकारी के साथ सीडीओ ने की बैठक, दिये उचित दिशा निर्देश

navsatta

भाजपा को जीत की हैट्रिक बनाने से कोई नहीं रोक सकता: रक्षा मंत्री

navsatta

Leave a Comment