Navsatta
खास खबरदेशस्वास्थ्य

कोरोना संक्रमण से 1399 लोगों की गयी जान, एक्टिव केस 15 हजार के पार

नई दिल्ली,नवसत्ता: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,483 नए मामले दर्ज किए गए हैं. फिलहाल देश में संक्रमण दर 0.55 फीसदी है, वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 15,636 हो गई है. इस दौरान 1,970 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है.

देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर करीब 4,30,62,569 तक पहुंच गई है. संक्रमण से एक दिन में 1399 लोगों की जान गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, सोमवार की शाम तक देश में कोरोना रोधी टीके की करीब 1,87,95,76,423 खुराक लगा दी गई है.

राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए मामलों के आंकड़े 1000 के पार पहुंच गए हैं. पिछले 24 घटों के दौरान दिल्ली में कोरोना के नए मामलों की संख्या 1011 दर्ज की गई. इससे पहले रविवार को कोरोना 1,083 नये मामले दर्ज किए गए थे. हालांकि, इस दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित एक मरीज हो गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 6.42 फीसदी दर्ज की गई है. संक्रमण के नये मामलों के बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,75,887 हो गई है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, देश में सोमवार को कोरोना वायरस के लिए 4,49,197 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 83,54,69,014 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

कुल मामले: 4,30,62,569
सक्रिय मामले: 15,636
कुल रिकवरी: 4,25,23,311
कुल मौतें: 5,23,622 
कुल वैक्सीनेशन: 1,87,95,76,423

संबंधित पोस्ट

विश्व शांति का मार्ग आगे बढ़ाने का माध्यम बन सकता है योग : सीएम योगी

navsatta

आरबीआई ने लगातार 11वीं बार रेपो रेट में नहीं किया बदलाव, पेट्रोल-डीजल के दामों से निकलेगी जान

navsatta

‘खिलाड़ी कुमार फेस्टिवल’ के साथ जगाइए 2022 का फुल-ऑन जोश

navsatta

Leave a Comment