Navsatta
ऑफ बीटखास खबर

वरिष्ठ फिल्म पत्रकार काली दास पाण्डेय को मिला ‘राष्ट्रीय सेवा सम्मान’ अवार्ड

मुंबई,नवसत्ता: मालाबार हिल, वालकेश्वर रोड मुम्बई स्थित राज भवन में आयोजित राष्ट्रीय सेवा सम्मान समारोह में वरिष्ठ फिल्म पत्रकार/अधिवक्ता काली दास पाण्डेय को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह  कोश्यारी ने ‘राष्ट्रीय सेवा सम्मान’ अवार्ड देकर सम्मानित किया. इस सम्मान समारोह का आयोजन राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र ‘गऊ भारत भारती’ के संपादक व गो रक्षक सेवा ट्रस्ट (मुम्बई) के संचालक संजय अमान के द्वारा किया गया था.

 

विदित हो कि बॉलीवुड के चर्चित फिल्म पत्रकार काली दास पाण्डेय ने अपना करियर 1981 में स्वतंत्र पत्रकार के रूप में जमशेदपुर (झारखंड) से प्रकाशित हिंदी दैनिक समाचार पत्र ‘उदित वाणी’ से किया था. 80 के दशक से वर्तमान समय तक  बतौर फिल्म पत्रकार बॉलीवुड में सक्रियता जारी है.

हजारीबाग (झारखंड) बार एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण कर 1992 से वकालत के पेशे में क्रियाशील काली दास पाण्डेय को यह सम्मान फिल्म पत्रकारिता व वकालत  के पेशे में रह कर समाज के प्रति निष्ठापूर्वक किये गए कार्यों का आकलन करने के पश्चात दिया गया है.

संबंधित पोस्ट

शिवपाल के बाद सुखराम सिंह यादव के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज

navsatta

पलोमा करेंगी राजश्री की अगली फिल्म में लीड, इस फिल्म से रखेंगी अभिनय जगत में कदम

navsatta

उपहार अग्निकांड केस में सबूतों से छेड़छाड़ के आरोपियों को सात साल का कारावास व जुर्माना

navsatta

Leave a Comment