Navsatta
अपराधखास खबरदेश

हिमाचल प्रदेश: पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 7 मजदूरों की दर्दनाक मौत

मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपए व घायलों को 50 हजार मुआवजे का ऐलान

ऊना,नवसत्ता: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है. इस ब्लास्ट में 7 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा 10 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. जहां पर जिले के टाहलीवाल स्थित फैक्ट्री में हुए इस ब्लास्ट में 7 महिलायें जिंदा जल गयीं. वहीं, सभी जख्मी लोगों को ऊना के अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस दौरान घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं है. साथ ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने हादसे पर दुख जताया है.

जानकारी के अनुसार, ऊना के हरोली के टाहलीवाल के बाथरी इंडस्ट्रियल एरिया में पटाखा फैक्ट्री में यह ब्लास्ट हुआ है. हादसे के बाद मौके पर आग लग गई और कामगार महिलाएं जिंदा जल गई. आग पर फिलहाल आगू पा लिया गया है. घायलों को ऊना अस्पताल लाया गया है. मौके पर 7 शव ब्लास्ट के बाद गिरे हुए थे, जो सारे महिलाओं के हैं. मृतकों में एक तीन साल की बच्ची भी शामिल है और वह ब्लास्ट के दौरान अपनी मां के साथ थी. शुरुआती जानकारी में मृतक महिलाएं यूपी की बताई जा रही हैं. हालांकि, अभी प्रशासन की ओर से मृतकों की शिनाख्त होना बाकी है.

कांग्रेस विधायक ने मृतकों के प्रति संवेदना जताई

ऊना के हरोली से कांग्रेस विधायक और नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने पूरे मामले पर मृतकों के प्रति संवेदना जताई है और साथ ही घटना को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के संरक्षण में अवैध कारखाना चल रहा था. सरकार बताए कि किसने लाइसेंस दिया था और साथ ही विधानसभा में मुद्दा उठाने की बात कही.

पीएम मोदी ने जताया दुख

पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए लिखा कि, ”हिमाचल प्रदेश के ऊना की एक फैक्ट्री में हुआ हादसा दुखद है. जिन लोगों को इसमें अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं हादसे में घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

पीएमओ की ओर से मृतक आश्रितों को दो-दो लाख रुपए मुआवजे का ऐलान

वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक कोटा में रविवार को सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) की तरफ से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि हादसे में घायल हुए लोगों के परिजनों को 50,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.

संबंधित पोस्ट

भ्रष्टाचार के आरोप में गाजियाबाद की पूर्व जिला अधिकारी निधि केसरवानी निलंबित

navsatta

एमसीसी ने बदले डेड बॉल, नॉन-स्ट्राइकर, मांकडिंग जैसे कई नियम

navsatta

रायबरेली के एल-2 अस्पताल में महिला कम्प्यूटर ऑपरेटर के साथ दुष्कर्म का प्रयास,महिला की चीख पुकार सुनकर साथी कर्मचारी पहुंचे तो बची आबरू

navsatta

Leave a Comment