Navsatta
अपराधखास खबरदेश

जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो जवान शहीद, एक आतंकी ढेर

जम्मू,नवसत्ता: जम्मू-कश्मीर में सेना और सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी है. शनिवार को कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं. फिलहाल सेना ने अभी उनके नाम का खुलासा नहीं किया है. अभी भी इलाके में तलाशी अभियान जारी है. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है.

मिली जानकारी के ममुताबिक, पुलिस और सुरक्षा बल शोपियां के जैनापोरो और चेरमार्ग इलाके तलाशी अभियान चला रहे थे. इसी दौरान अभियान से घबराकर वहां छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग करने लगे.
दोनों ओर से काफी देर तक गोलीबारी होती रही.

फायरिंग में जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. इलाके में अन्य आतंकियों की तलाश में जवान सर्च अभियान चला रहे हैं. गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को श्रीनगर के नौहट्टा इलाके आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था. जिसमें पुलिस का एक जवान घायल हो गया था.

संबंधित पोस्ट

फ्रांस में बैस्टिल दिवस के समारोह में भारत के प्रधानमंत्री होंगे विशिष्ट अतिथि

navsatta

यूपी बिजली हड़तालः 650 आउटसोर्सिंग संविदाकर्मियों की सेवा हुई समाप्त

navsatta

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,568 नए मामले आये सामने

navsatta

Leave a Comment